जुआ खेल रहे 3 जुआरी गिरफ्तार, कब्जे से 59920 रुपए बरामद

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी सोनभद्र-अशोक कुमार मीणा पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय एवं क्षेत्राधिकारी पिपरी के कुशल मार्गदर्शन में चलाये जा रहे अभियान चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के संबंध में थाना पिपरी पुलिस द्वारा कस्बा रेनुकूट चाचा कालोनी मे संदिग्ध व्यक्ति ,संदिग्ध वाहन की चेकिंग की जा रही थी कि जुआ खेलने की मुखबिरी सूचना पर शिवापार्क रेलवे लाईन उस पार हिण्डालको फैक्ट्री के दीवार से सटे टावर जिसमें स्ट्रीट लाईट के नीचे से दिनांक-23.10.2024 समय-19.20 बजे, 03 नफर जुआरी 1. प्रभाष विश्वास पुत्र सोनातन विश्वास निवासी कोन बाजार थाना रोड थाना कोन जनपद सोनभद्र उम्र 58 वर्ष, 2. जुगेश कुमार पुत्र स्व0 रामचन्द्र पासवान निवासी कोन बाजार थाना कोन जनपद सोनभद्र उम्र करीब 40 वर्ष 3. अरविन्द कुमार जयसवाल पुत्र स्व0 जगदीश प्रसाद निवासी ग्राम डोमा थाना कोन जनपद सोनभद्र उम्र करीब 52 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। जुआ के फड़ से 50220/- रु0 व जामा तलाशी से 9700/- रु0 की बरामदगी किया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना पिपरी पर मु0अ0सं0 140/2024 धारा-13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।