जामताड़ा के शहरडाल में ईट धंसने से 2 मजदूर की मौत.. विधायक डॉ इरफान अंसारी ने रेस्क्यू टीम के साथ पहुंचकर दिनभर की लंबी मशक्कत के बाद शव को निकाला बाहर

विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने दोनों ही परिवार वालों को डेढ़ लाख सहायता राशि वं 2-2 लाख मुआवजा देने तथा विधायक निधि से 3- 3 लाख रूपए की स्कीम देने की करी घोषणा
मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 21ता०जामताड़ा। जामताड़ा जिले के शहरडाल मे मनरेगा का कुएं की ईट जोड़ने के दौरान ईट धंस कर नीचे गिर जाने से दो मजदूर की दबकर मौत हो गई जबकि एक बुरी तरह से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी मौके पर पहुंच गए हैं और बचाव कार्य मे जुट गए हैं। वह अपने साथ रेस्क्यू टीम को लेकर पहुंचे और काफी लंबे मशक्कत के बाद दोनों मजदूरों को बाहर निकाला गया। इतनी कड़ी धूप में हजारों की संख्या में ग्रामीण विधायक के साथ लगातार मौके पर जुटे रहे। मौके पर विधायक के साथ एसडीओ बीडीओ सीईओ थाना प्रभारी और जिला प्रशासन उपस्थित रहा। मौके पर विधायक पूरे जिला प्रशासन के साथ मोर्चा संभालते हुए दोनों मृतक मजदूर के परिजनों से मिले। मृतक दोनों मजदूर कैलाश को शाम में 7:00 बजे के बाद कुआं से निकाला गया और उसके बाद ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष मुआवजे की मांग रखी। विभाग की लापरवाही के कारण हुई मौत से सभी ग्रामीण उग्र हो उठे और सड़क जाम करने की बात करने लगे। मौके पर विधायक ने ग्रामीणों को काफी समझा बुझाकर सभी को शांत किया और कहा कि आप लोग कानून हाथ में ना लें। जब आपका विधायक सुबह से लेकर रात तक आप लोगों के साथ लगा हुआ है तो आप लोगों के साथ न्याय ही होगा। दोषी किसी भी हाल में बख्शे नहीं जाएंगे। आगे विधायक ने उपायुक्त जामताड़ा से बात कर अभिलंब कनीय अभियंता को सस्पेंड करने के लिए कहा जिस पर उपायुक्त ने भी मामले को संज्ञान में लेकर उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया। आगे विधायक ने परिवार वालों को मुआवजे के तौर पर विभाग से दोनों मृतक के परिजनों को दो दो लाख रुपए देने की घोषणा की। साथ ही विधवा पेंशन और आवास भी अभिलंब देने का आदेश बीडीओ को दिया। साथ ही साथ विधायक जी ने कहा दोनों ही मृतक के परिवार को आंगनबाड़ी में नियुक्ति के लिए सचिव से बात किया और कहां कि जल्दी दोनों को नौकरी देने का काम करूंगा ताकि यह लोग अपने परिवार का पालन पोषण अच्छे ढंग से कर सकें। आगे विधायक जी ने दोनों ही परिवार वालों को डेढ़-डेढ़ लाख रुपए दिया और अपने विधायक निधि से दोनों ही परिवार वालों को 3-3 लाख रुपए की स्कीम भी देने की घोषणा की। विधायक के अथक प्रयास के बाद ग्रामीण शांत हुए विधायक की बातों को मानकर शरीर को पोस्टमार्टम के लिए निकले।