37 चंदनकियारी सीट से भाजपा से अमर बाउरी तथा झारखंड मुक्ती मोर्चा से उमाकांत रजक ने किया नामांकन प्रपत्र दाखिल

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी बोकारो : बोकारो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बोकारो 37 चंदनकियारी से भाजपा के उम्मीदवार अमर बाउरी तथा झारखंड मुक्ती मोर्चा से उमाकांत रजक ने चास के आईटीआई मोंड समीप अनुमंडल कार्यालय में चन्दनकियारी सीट से दोनो प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन प्रपत्र दाखिल किया। नामांकन के मौके पर भाजपा के उम्मीदवार अमर बाउरी सहित धनबाद सांसद ढुलू महतो उपस्थित थे। इस नामांकन के मौके पर सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल थे वही मौके पर नारो और ढोल नगाड़े की गूंज गूंजती रही। वही जेएमएम के उम्मीदवार उमाकांत रजक जेएमएम के कार्यकर्ताओं सहित अपने दल बल के साथ पहुंचे। एक तरफ अमर बाउरी दो बार से चंदनकियारी सीट पर अपना दबदबा बनाये हुए है वही पुर्व विधायक और मंत्री रह चुके आजसु के उमाकांत रजक इस बार भी चंदनकियारी सीट आजसु को ना मिलने से खफा चल रहे थे और इस बार उन्होनें जेएमएम का दामन थाम चुनावी मैदान में उतर चुके है। और इस चुनावी मैदान में दोनो ही पार्टियों यानी एक तरफ भाजपा तो दुसरी तरफ झारखंड मुक्ती मोर्चा के उम्मीदवार आमने- सामने है और इनके बीच कडी टक्कर है।
बातचीत के दौरान चन्दनकियारी भाजपा विधायक सह नेता प्रतिपक्ष उम्मीदवार अमर बाउरी ने कहा की 2024 का चुनाव है और इस बार झारखंड भी बदलाव के लिए तैयार है अबकी बार इस सरकार को ऊखाड कर बाहर फेकना है और इस बार भी चंदनकियारी में कमल खिलाना है और जीत का हैट्रिक लगाना है। झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार उमाकांत रजक ने कहा की मेरे दल के द्वारा उम्मीदवार घोषित की गई है इंडिया गठबंधन के रूप में उम्मीदवार के तौर पर चन्दनकियारी से दिया है इंडिया गठबंधन ने मुख्यमंत्री के नेतृत्व में झारखंड प्रदेश के अंदर जो विकास के काम किए है जल जंगल जमीन को बचाने का उन्होने जो काम किया है इन सारे मुद्दो को लेकर झारखंड की जनता पुन: 2024 में हेमंत सोरेन जी को मुख्यमंत्री के रूप में स्थापित करेगी। चन्दनकियारी के जो विकास के काम जो बचे हुए है उन सारे कामों को मैं करने का काम करूंगा। मेरा एक सपना था की एक नया चंदनकियारी बनाना चाहता हूं उस सपने को चन्दनकियारी की जनता 2024 में हमें विजयी बनाकर काम करने का मौका देगी