रक्तदान शिविर में 37 लोगों ने किया रक्तदान

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 23ता.सोनभद्र-ओबरा परियोजना अस्पताल में लायंस क्लब ओबरा गौरव ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्तदान शिविर आयोजित किया जिसने लायंस सदस्यों, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों के साथ साथ नगर के काफी लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया |
ओबरा नगर के आसपास सुदूर क्षेत्रों में रहने वाले आदिवासी भाई-बहन जिनके पास ऐसी सुविधा नहीं है कि वह रक्त खरीद सके या बड़े शहरों में जाकर इलाज करा सके ऐसे वक्त में लायंस क्लब का ऐसा मानना है कि जरूरतमंद लोगों के लिए जो भी हो सके हर संभव प्रयास किया जाना चाहिये, कुल 37 यूनिट रक्तदान स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक रावटसगंज को दिया गया, ओबरा नगर के आसपास आदिवासी अंचल बाहुल्य क्षेत्र लगभग 47 किलोमीटर परिसीमन में है क्योंकि आवागमन का कोई बेहतर साधन नहीं है इसलिए यह लोग इलाज के लिए जिला अस्पताल राबर्ट्सगंज ही जा पाते हैं ज्यादातर रक्त की जरूरत राबर्ट्सगंज मुख्यालय पर ही पड़ती है
इस कार्यक्रम के आयोजक एवं Distt .321 ई के कैबिनेट सदस्य एमजेएफ लायन बृजेश तिवारी ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमने यह रक्तदान शिविर आयोजित किया क्लब का मानना है कि लगभग 100 यूनिट प्रतिवर्ष जिला ब्लडबैंक सोनभद्र एवं वाराणसी ब्लड बैंक को दिया जाना है | हम जरूरतमंद लोगों के काम आ सकें यही हमारे क्लब का लक्ष्य है महिलाओं में रंजना जायसवाल, शिप्रा पांडे, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रमेशयादव , वर्तमान ओबरा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्रवण कुमार ने भी रक्तदान किया । distt 321 ई के कैबिनेट सदस्य एमजेएफ लायन जेसी विमल सिंह, एमजेएफ़ लायन बिमल चौकसे , लायन ओ पी सिंह, लायन सुनीत खत्री ,लायन प्रभात बर्मन एवं क्लब अध्यक्ष लायन कृष्णा केसरी , सचिव लायन अश्वनी मिश्रा , सह संयोजक लायन वीरेंद्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लायन आदित्य जायसवाल, लायन घनश्याम सिंह , लायन चंद्रशेखर , लायन लल्लन यादव लायन अनिल अग्रवाल , लायन प्रदीप जयसवाल , लायन कृष्णा जायसवाल के साथ साथ पत्रकार आलोक गुप्ता जी ने भी रक्तदान किया, महादेव इंटरप्राइजेज से अरुण यादव, अखिलेश यादव, नीरज भाटिया , उपेंद्र जयसवाल ने भी रक्तदान किया।

दिव्यांगजन सशक्तीकरण-शादी-विवाह पुरस्कार/अनुदान योजनान्तर्गत दिव्यांगजनो की सहायता योजना

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *