नेपाल की नदी में गिरी बस के यात्रियों के 6 शव गंडक बराज से बरामद, 48 लापता की तलाश जारी

मीडिया हाउस 16 ता.नेपाल की नदी में गिरी बस के यात्रियों के 6 शव गंडक बराज से बरामद, 48 लापता की तलाश जारी नेपाल में त्रिशूली नदी बस हादसा में लापता 63 यात्रियों में से गंडक नदी में 6 लोगों की लाश मिल चुकी है. बता दें कि बिहार के बगहा में इंडो नेपाल सीमा के पास गंडक बराज के गेट से 6 शवों का रेस्क्यू किया गया है. रविवार की शाम दो शवों को नेपाल पुलिस ने निकाला था, उसके बाद सोमवार को भी 4 शव बरामद हुए. ये सभी शव नेपाल के त्रिशूली नदी में गिरे बस में बैठे यात्रियों के बताए जा रहे हैं.नेपाल के नारायण घाट मुग्लिंग मार्ग पर शुक्रवार को भूस्खलन की वजह से यात्रियों से भरी दो बस त्रिशूली नदी में बह गई थी, जिसमें तकरीबन 63 यात्रियों के मरने की आशंका है. रविवार को गंडक बराज नियंत्रण कक्ष वाल्मीकीनगर स्थित गंडक नदी से दो शव पाए गए, जिनका रेस्क्यू किया गया. इसके बाद नेपाल पुलिस लगातार नदी में नजर बनाए हुए है. इसी क्रम में सोमवार को भी 4 शव बहकर आए जिनका रेस्क्यू नेपाल एपीएफ ने किया है.

इस तरह रविवार और सोमवार को मिलाकर नेपाल पुलिस, नेपाल एपीएफ , और नेपाल आर्मी द्वारा भारतीय सीमा गंडक बराज के 6 नंबर फाटक एवं एचआर गेट से अब तक कुल 6 शवों को बरामद किया जा चुका है. जिसमें दो महिला और चार पुरुष का शव शामिल है. रेस्क्यू किए गए शवों को जिला अस्पताल नवल परासी अंत्य परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है. जहां परिजन आकर शवों की पहचान कर रहे हैं.

क्या नई वैश्विक वित्त प्रणाली की ओर पहला कदम बनेगा पेरिस शिखर सम्मेलन? 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *