कुकर फटने से 8 साल की बच्ची गम्भीर रूप से जख्मी

कृपा शंकर पांडेय,चोपन/सोनभद्र-थाना क्षेत्र के सिंदुरिया निवासी अर्जुन पटेल के घर उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया जब रात के समय कुकर में दाल बनाते समय अचानक कुकर फट गया। कुकर फटने से 8 साल की बच्ची गम्भीर रूप से जख्मी हो गई। जोरदार आवाज़ सुनकर किशोरी की मां तुरंत पहुंच गई और परिजनों को आवाज़ देकर बुलाया। आनन फानन में परिजनों द्वारा किशोरी को चोपन सामुदायिक केंद्र भर्ती कराया गया। जिसे प्राथमिक इलाज़ के बाद जिला अस्पताल के लिए डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार रंजना कुमारी अपनी मां के साथ रात का भोजन बनते समय साथ मे थी। भोजन बनाने के दौरान मां कुछ लेने रसोई से हटी ही थी कि कुकर जोरदार आवाज़ के साथ फट गया। वही पास में मौजूद किशोरी कुकर की जद में आकर जख्मी हो गई। जिसे परिजनों द्वारा सीएचसी सेन्टर चोपन ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज़ के बाद बर्न डिपार्टमेंट न होने की वजह से चोपन सीएचसी सेन्टर से जिला अस्पताल लोढ़ी के लिए रेफर कर दिया। बताते चले कि चोपन सीएचसी सेंटर में गम्भीर रूप से घायलों के इलाज़ के लिए सुविधा न होने की वजह से मरीजों को सीधे जिला अस्पताल के रेफर कर दिया जाता है। लोगों ने कहा चोपन सीएचसी सेंटर में आधुनिक सुविधाएं होने की पहल स्वास्थ्य विभाग की तरफ से होनी चाहिए। जिससे रेफर किये हुए मरीजों का घण्टों का समय बच सके और समय रहते बेहतर इलाज मिल सके।

अपना दल एस के नवनियुक्त पदाधिकारियों बनाए जाने पर हर्ष , माला पहनाकर बाटी मिठाई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *