भरहरी गांव मे 80 वर्षीय वृद्ध महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

कृपा शंकर पांडेय जुगैल/सोनभद्र – थाना क्षेत्र के भरहरी गांव मे 80 वर्षीय वृद्ध महिला मानवता पत्नी गोपाल पाठक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का मामला सामने आया है। जिसके बाद हुई मौत की जांच और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजने पर अड़े रहे। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को बुजुर्ग महिला गांव में ही दवा लेने जा रही थी। असमाजिक तत्वों द्वारा महिला को लूटने के इरादे से अधमरा कर दिया और महिला पहनी हुई कान में से टप्पस, लॉकेट व पैर में छाड़ा निकाल लिया गया। महिला के अधमरा और लूट की जानकारी होने के बाद परिजन मौके पर पहुंच गए और तत्काल चोपन सीएससी ले आये, जहां डॉक्टर ने बुजुर्ग महिला को मृत घोषित कर दिया। वही परिजनों द्वारा मृत महिला को वापस घर ले आया गया। जिसके बाद डायल 112 पर कॉल कर महिला के साथ हुई घटना की बाबत पूरी जानकारी दी गई। परिजनों का कहना है कि जब तक उच्च अधिकारी मौके पर आकर आरोपियों के खिलाफ शख़्त कार्रवाई करने का आश्वासन नहीं मिलता तब तक शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा जाएगा। वही मौके पर ओबरा क्षेत्राधिकारी हर्ष पांडेय पहुंचने के बाद परिजनों को समझाया की उचित कार्रवाई की जाएगी। परिजनों के मान जाने के बाद शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पीएम के लिए भेजवा दिया।
जुगैल थाना क्षेत्र में महिला का शव बरामद होने के संबंध में क्षेत्राधिकार ओबरा हर्ष पांडेय ने बताया कि गुरुवार को भरहरी गांव में एक 80 वर्षीय महिला घर से बाहर निकली थी। घर से कुछ दूर पर वह पड़ी हुई थी। घर वाले उन्हें अस्पताल लेकर गए जहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। प्रथम दृष्टि उनके शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं है। मृत्यु का कारण जानने के लिए शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम में जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे। उनके अनुसार अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।










