मोहर्रम को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पीस कमेटी की बैठक संपन्न।

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 21ता.चोपन/सोनभद्र- आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर दिन शुक्रवार को को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से सीओ सिटी राहुल पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्भ्रांत लोगों की मौजूदगी मे शांति समिति की बैठक चोपन थाना परिसर में सम्पन्न हुई।

बैठक के दौरान सीओ सिटी राहुल पाण्डेय ने लोगों से अपील की कि वे त्योहार को सौहार्दपूर्ण, शांतिपूर्वक एवं परंपरागत तरीके से मनाएं वहीं सम्बंधित कमेंटी के लोगों से अपील किया कि नवमी व दसमीं के दिन अपने अपने वार्ड में कम से कम 5 से 10 वालंटियर जरूर लगायें जिससे किसी भी तरह की परेशानियां होने पर सूचना प्राप्त कर ली जाए साथ ही नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली को निर्देशित किया कि नगर के विभिन्न स्थानों में स्थित ताजिया रखने वाले स्थान एवं मार्गों की साफ-सफाई कराई जाए तथा स्ट्रीट लाइट्स लगाई जाए। जिन स्थानों पर पूर्व में ताजिया रखे जाते थे इस वर्ष भी वहीं पर रखे जाएंगे। ताजिया की ऊंचाई परंपरागत मानक पर आधारित होना चाहिए। इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक विश्व नाथ प्रताप सिंह, कस्बा इंचार्ज नवनीत चौरसिया, चेयरमैन उस्मान अली, जामा मस्जिद के सदर हाजी सरफराज अहमद, हाजी ग्यासुद्दीन अहमद, नायब सदर नाजीम खान, सेक्रेटरी महफूज आरिफ, ईदू भाई सर्राफ, सभासद सलीम कुरैशी, असलम अहमद, असलम अंसारी,व सलखन, डाला घुर्मा के ताजियादार व हुसैनी कमेटी के लोग मौजूद रहे।

सावित्री हत्याकांड: दोषी पति, ससुर व सास को 7-7 वर्ष की कठोर कैद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *