सोनभद्र-अपर पुलिस अधीक्षक अध्यक्षता में मिशन शक्ति फेज-5 के दृष्टिगत महिला आरक्षियों के साथ गोष्ठी

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी सोनभद्र-अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सोनभद्र कालू सिंह की अध्यक्षता में प्रशासनिक भवन, पुलिस लाइन चुर्क, सोनभद्र में मिशन शक्ति फेज-5 के अभियान के तहत महिला बीट को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से जनपद के समस्त महिला बीट अधिकारी/महिला बीट आरक्षियों के साथ गोष्ठी की गयी। गोष्ठी के दौरान महिला बीट रजिस्टर को चेक किया गया तथा महिला बीट को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से गोष्ठी में उपस्थित समस्त महिला बीट अधिकारी/महिला बीट आरक्षियों को अपने बीट क्षेत्र में जाकर महिलाओं/बालिकाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबर – वूमेन पॉवर लाइन-1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112, एम्बुलेंस सेवा-108, चाइल्ड लाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, महिला हेल्पलाइन-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 के बारे में जानकारी देकर जागरूक करने, महिला संबंधी अपराध, बाल विवाह, दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा उनसे बचने के उपाय, साइबर फ्रॉड, आर्थिक सशक्तिकरण, परिवार नियोजन, बच्चों को शिक्षा, वर्तमान में केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के कल्याण हेतु चलाए जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी देकर जागरूक करने, महिला सम्बन्धित अपराधों में पीड़िता के घर जाकर फिडबैक लेने आदि हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।










