रिहन्द डैम के पुल से नदी में छलांग लगाने वाली महिला को पिपरी पुलिस ने गोताखोरों की सहायता से बचाया

 Media House सोनभद्र- आज 11:00 बजे थाना पिपरी पर सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला ने रिहन्द डैम पुल से नदी में छलांग लगा दी है। प्राप्त सूचना पर तत्काल थाना पिपरी पुलिस मौके पर पहुंची। स्थल पर मौजूद व्यक्तियों से जानकारी प्राप्त हुई कि आरती देवी, पत्नी बेचू प्रसाद, उम्र लगभग 35 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर 10, पशु अस्पताल के बगल में, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र, का अपने परिजनों से घरेलू विवाद हुआ था। इसी कारणवश वह घर से नाराज़ होकर रिहन्द डैम पुल पर पहुंची और वहीं से नदी में छलांग लगा दी। घटना स्थल पर उपस्थित कुछ लोगों ने महिला को बचाने का प्रयास किया, किंतु वह तेज़ बहाव के कारण डैम की ओर बह गई।
थाना पिपरी पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गोताखोरों की मदद ली गई और महिला को सुरक्षित बाहर निकालकर इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों द्वारा उसकी स्थिति सामान्य बताई गई है।

दिव्यांगजनो को कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण वितरण हेतु पंजीकरण,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *