Mission Shakti 5.0 के अंतर्गत पुलिस लाइन्स सोनभद्र में एक विशेष कार्यशाला का आयोजन 

Media House सोनभद्र– कार्यशाला का उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं को तीन नए कानूनों के बारे में जागरूक करना तथा अपराधों के मामलों में पुलिस एवं अभियोजन के बीच समन्वय को और अधिक सुदृढ़ करना था। पुलिस अधीक्षक, जनपद सोनभद्र के निर्देशन में आयोजित इस कार्यशाला में संयुक्त निदेशक अभियोजन (Joint Director Prosecution) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य चल रहे अभियान के दौरान महिलाओं एवं बालिकाओं को तीन नए कानूनों की जानकारी देना तथा उनके विरुद्ध होने वाले अपराधों जैसे घरेलू हिंसा, बाल विवाह, लैंगिक अपराध एवं साइबर अपराध — के मामलों में पुलिस और अभियोजन के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित करना था। कार्यक्रम में जनपद के सभी महिला पुलिस अधिकारी/कर्मचारी एवं मिशन शक्ति टीम के सदस्यों ने प्रतिभाग किया। संयुक्त निदेशक अभियोजन व ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी ने अपराधों के प्रभावी निस्तारण, अभियोजन प्रक्रिया, कानूनी प्रावधानों और पीड़ितों के अधिकारों के संबंध में विस्तृत जानकारी साझा की। इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को Mission Shakti 5.0 के अंतर्गत महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सशक्तिकरण एवं जागरूकता हेतु सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिए गए। इस कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक अभियोजन मनोज कुमार यादव, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी सतीश कुमार वर्मा, मिशन शक्ति के नोडल अधिकारी/क्षेत्राधिकारी यातायात डॉ0 चारु द्विवेदी सहित महिला सहायता प्रकोष्ट व जनपद की मिशन शक्ति टीम के पुलिसकर्मी उपस्थित रहें ।

अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के नेतृत्व में पुलिस लाइन में वृक्षारोपण अभियान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *