सोनभद्र प्रभारी मंत्री ने शासन की विकास प्राथमिकता वाली योजनाओं की समीक्षा

Media House सोनभद्र-राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग, उ0प्र0/प्रभारी मंत्रंी जनपद सोनभद्र रवीन्द्र जायसवाल जी ने आज सर्किट हाउस सभागार में शासन की विकास प्राथमिकता वाली योजनाओं की समीक्षा की, समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्रीने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह अपने विभागों में नवाचार करते हुए नयी कार्ययोजना बनायंें, जिससे कि जनपद का नाम प्रदेश स्तर पर नवाचार में किये जा जा रहे कार्यों के रूप में जाना जाये।

उन्होंने कहा कि जनपद में सभी डी0एफ0ओ0 अपने क्षेत्रों में अर्जून के पौधों का अधिक से अधिक रोपण करायें, अर्जून के पौध के रोपण होने से उसमें से रेशम का उत्पादन होगा, जिससे ग्रामीणंाचल के लोगों को रोजगार के साधन उपलब्ध हो सकेंगें। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज में लोगों को बेहतर ईलाज की सुविधा उपलब्ध करायी जाये, जिससे कि उन्हें ईलाज हेतु अन्य जनपद में न जाना पड़ंे, उन्होंने कहा कि अनावश्यक तरीके से मरीजों को गैर जनपद हेतु रेफर न किया जाये, उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज के ट्रामा सेन्टर में जो ईलाज की सुविधा उपलब्ध हुई है, उसका प्रचार-प्रसार किया जाये और सड़कों के किनारे ट्रामा सेन्टर से सम्बन्धित मोबाइल नम्बर अंकित किया जाये, जिससे कि किसी प्रकार की दुर्घटना होने पर तत्काल लोगों को ईलाज की सुविधा मिल सकें और उन्हें ईलाज हेतु भटकना न पड़ें। मेडिकल कालेज परिसर में मरीजों के साथ अच्छे व्यवहार किये जाये,

उन्होंने कहा कि बालिकाओं की कम उम्र में शादी न हो, इसके लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाये, कम उम्र में शादी होने से शारीरिक कमजोरी के साथ ही अन्य प्रकार की बीमारी होने की संभावना बनी रहती है। उन्होंने कहा कि जनपद से अन्यत्र जनपद में रेफर होने वाले मरीजों को सरकारी अस्पताल में ही भर्ती कराया जाये, उन्हें अन्यत्र हास्पिटल में एम्बुलेंस चालकों द्वारा भर्ती न कराया जाये, अगर इस प्रकार की शिकायत प्राप्त होती है, तो सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि सलखन फासिल्स पार्क के सौन्दर्यीकरण हेतु सम्बन्धित डी0एफ0ओ0 विशेष कार्ययोजना बनवाना सुनिश्चित करें, जिससे कि वहां पर आने वाले पर्यटकों को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध हो सकें। कृषि विभाग द्वारा मोटे अनाज के उत्पादन में वृद्धि हेतु कार्ययोजना बनायी जाये, हर घर नल से जल योजनान्तर्गत हर घर को नल से जल की सुविधा उपलब्ध कराये जाने के कार्य में तेजी लाये, इसमें किसी स्तर पर शिथिलता न बरती जायें।

ओ-लेबल एंव सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान कराने हेतु इच्छुक संस्थाएं आनलाईन आवेदन करें।

उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में ओवर ब्रिज के किनारे सड़कों में जो गढ्ढे हो गये हैं, उसकी मरम्मत का कार्य जल निगम व उपसा द्वारा सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर अनेक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है, जिसमें स्वच्छता अभियान, रन फार यूनिट, दौड़ प्रतियोगिता, चित्र कला प्रतियोगिता का आयोजन 06 नवम्बर,2025 तक किया जाना है, इसमें सभी विभाग अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करें। इस दौरान जिलाधिकारी बी0ए0 सिंह ने प्रभारी मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो भी दिशा-निर्देश मंत्री द्वारा अधिकारियों को दिये गये हैं, वह उसका अनुपालन निर्धारित समयावधि में करना सुनिश्चित करेंगें। इस मौके पर विधायक सदर भूपेश चाौबे, भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता, उ0प्र0 अनुसूचित जाति और जनजाति आयोग के उपाध्याक्ष जीत सिंह खरवार, मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) वागीश कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) रोहित यादव, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) रमेश चन्द्र, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष रूबी प्रसाद सहित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *