बिहार के कैमूर जिले में रविवार को एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गई

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 16ता.पटना(आईएएनएस)। बिहार के कैमूर जिले में रविवार को एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 25 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि हादसे में घायल हुए लोग अघौरा थाना क्षेत्र के गांव गमकलां के निवासी हैं। ये सभी शारदीय नवरात्रि के पहले दिन मां मुंडेश्वरी देवी मंदिर में पूजा करने जा रहे थे।यह हादसा कैमूर जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के हनुमान घाट पर हुआ। सभी घायलों को भगवानपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। उनमें से 15 को भभुआ के सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया, क्योंकि उन्हें गंभीर चोटें आई थीं और उनकी स्थिति गंभीर थी। घायल व्यक्तियों ने दावा किया कि वैन चालक वाहन को तेज गति से चला रहा था। इस दौरान वह वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा और वैन पलट गई।

इलेक्ट्रिक दुकान पर खड़ी एक बाइक से उचक्कों ने बैग में रखे आठ लाख रुपए उड़ा लिए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *