ए.एस.पी मुख्यालय की अध्यक्षता में जनपद के व्यापारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की गयी गोष्ठी

Media House सोनभद्र-जनपद मिर्जापुर सहित उत्तर प्रदेश, बिहार व छत्तीसगढ़ के जनपदों में बैंक/कैश वैन लूट डकैती की घटना घटित हुई है, इस तरह के जघन्य अपराध को कारित करने वाले सक्रिय गिरोहों पर प्रभावी अंकुश लगाने व रोकथाम हेतु आज दिनांक-26.09.2023 को अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह की अध्यक्षता में पुलिस लाइन चुर्क, सोनभद्र स्थित सभागार कक्ष में सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में जनपद के प्रमुख व्यापारियों, उद्यमियों व पेट्रोल पम्प मालिकों, बैंक के प्रबंधक/शाखा प्रबंधक, वित्तीय संस्थानों के प्रबंधक एवं जनपद के समस्त ट्रांसपोर्ट मालिकों के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी ।

आगामी त्यौहार बारावफात एवं गणेश चतुर्थी प्रतिमा विसर्जन के दृष्टिगत फ्लैग मार्च
सोनभद्र-आगामी त्यौहार बारावफात एवं गणेश चतुर्थी प्रतिमा विसर्जन के अवसर पर शान्ति, कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर राहुल पाण्डेय के नेतृत्व में थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस मय पर्याप्त पुलिस बल के साथ कस्बा रॉबर्ट्सगंज में एरिया डोमिनेशन व फ्लैग मार्च/रुट मार्च किया गया । इस दौरान मिश्रित आबादी वाले इलाकों में गश्त करते हुए स्थानीय लोगों से वार्ता की गयी तथा आगामी त्यौहार बारावफात एवं गणेश चतुर्थी प्रतिमा विसर्जन शान्तिपूर्ण वातावरण में सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिस एवं प्रशासन की सहायता करने की अपील की गयी व सर्वसमुदाय के धर्मगुरुओं, आम जनमानस एवं व्यापारियों तथा सम्भ्रान्त व्यक्तियों से वार्ता की गयी तथा आगामी त्यौहार बारावफात एवं गणेश चतुर्थी प्रतिमा विसर्जन को शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के दृष्टिगत पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गयी ।

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा का आयोजन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *