कार ने युवक को लिया अपने चपेट में,गई एक युवक की जान,होली में बंगलूर से आया था अपने गांव
मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 16ता०बोकारो : जरीडीह थाना क्षेत्र जैनामोड़ फोरलेन चौक समीप एक आज्ञात कार की चपेट में आने से 40 वर्षीय युवक की मौत हो गई। सड़क हादसा होने के बाद जरीडीह थाना प्रभारी अमित कुमार राय घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे और सड़क से युवक को उठा कर ईलाज के लिए रेफरल अस्पताल जैनामोड़ लें जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दी।बताया जाता है कि मृतक युवक जैना पंचायत अंतर्गत मिश्रा साइड रजवार टोला निवासी मनोरंजन रजवार था।वह बंगलूर में रहकर पेंट पूटि का का काम किया करता था। होली का त्यौहार मनाने के लिए बोकारो अपने घर आया था।इसी बीच उसे यहां भी काम मिल गया।काम करने के लिए वह सड़क पार कर रहा था कि कार ने अपने चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मृत्यु हो गई.पुलिस घटना की जांच- पड़ताल करने में जुटी हुई है।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे