गंभीर लापरवाही के कारण हो रही दुर्घटनाएं-दिनकर कपूर

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 1ता.सोनभद्र-श्रम बंधु दिनकर कपूर ने मुख्य महाप्रबंधक को पत्र भेजकर ओबरा तापीय परियोजना में गंभीर लापरवाही के कारण घायल हुई महिला सफाई मजदूर सुगंती के बेहतर इलाज व दुर्घटना क्षतिपूर्ति और हाईकोर्ट के आदेश के तहत परियोजना में मजदूरों को सुरक्षा उपकरणों देने की मांग की है। पत्र की प्रतिलिपि आवश्यक कार्यवाही हेतु कारखाना प्रबंधक, उत्तर प्रदेश, एमडी उत्पादन निगम, डीएम सोनभद्र और डीएलसी पिपरी को भी भेजी गई है। दिनकर कपूर ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि खतरनाक श्रेणी के उद्योग में शामिल विद्युत उत्पादन निगम की ईकाइयों में श्रमिकों की जीवन सुरक्षा के संबंध में हाईकोर्ट इलाहाबाद के आदेश और कारखाना अधिनियम के प्रावधानों का पालन नहीं किया जा रहा है। मजदूरों को आवश्यक हेलमेट, जूता, मास्क, ग्लब्स आदि सुरक्षा उपकरण नहीं दिए जाते हैं। यही नहीं ऊंचाई पर काम करने वाले मजदूरों को सेफ्टी बेल्ट भी नहीं मिलती। यह स्थिति मजदूरों की सुरक्षा के प्रति गंभीर लापरवाही तो है ही साथ ही विधि के विरुद्ध और माननीय उच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना है। उन्होंने भेजे पत्र में कल ओबरा तापीय परियोजना में गंभीर लापरवाही के कारण 12 नंबर यूनिट में सफाई का कार्य कर रही महिला मजदूर सुगंती के घायल होने की घटना को लाते हुए कहा गया है कि सेफ्टी बेल्ट न लगे होने के कारण यह महिला मजदूर घायल हुई है। यह मेसर्स सुदामा सिंह के अंदर हेल्पर के बतौर सफाई का काम करती थी। कल सफाई का काम करते समय वह 13 मीटर ऊंचाई से गिरकर घायल हो गई और उसका पैर फैक्चर हो गया है। ओबरा तापीय परियोजना में दुर्घटना की यह पहली घटना नहीं है। इसके पूर्व भी आए दिन दुर्घटना में मजदूर घायल होते हैं और उनकी शारीरिक क्षति होती है। मजदूरों की जीवन रक्षा के लिए उन्हें तत्काल सुरक्षा उपकरण देने चाहिए।










