खनन न्यूज-खनिज टीम द्वारा अचानक छापेमारी से अवैध खनन परिवहन करने वाली दर्जनों गाड़ियों पर कार्यवाही।

मुकेश कमार,मीडिया हाउस महोबा-हमीरपुर जिले व महोबा जिले की खनिज टीम द्वारा अचानक छापेमारी से अवैध खनन परिवहन करने वाली एक दर्जन के आस पास गाड़ियों को पकड़ कर बंद किया गया साथ ही एक दर्जन से अधिक गाड़ियों के आनलाइन चालान किए गए इसके साथ ही कई लोकेशन माफियाओं को टीम की जानकारी होते ही दो दर्जन से अधिक गाड़ियां अपना माल सड़क किनारे ही खाली कर व आधा सैकड़ा से अधिक गाड़ियां बुंदेलखंड एक्सप्रेस से भागने में सफल रही।
मिली जानकारी के अनुसार काफी समय से महोबा जिले में खनिज के अवैध परिवहन की शिकायतें आ रही थीं जिस पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी द्वारा जिले में एक टास्क फोर्स का गठन किया जो कि अचानक गाड़ियों की चेकिंग करेंगे जिसको लेकर खनिज विभाग के दोनों चैक पोस्टों पर जिले के आला अधिकारी मौजूद रह कर रात रात भर ड्यूटी देते थे लेकिन इन अधिकारियों के जाते ही लोकेशन माफियाओं का तांडव शुरू हो जाता था और खनिज चैक पोस्टों से दबंगई दिखा जबरन अपनी अपनी गाड़ियां भगा कर ले जाते थे जिसकी सूचना पर वरिष्ठ खान अधिकारी द्वारा इन गाड़ियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से सीमावर्ती जिले हमीरपुर के खनिज विभाग से संपर्क साधा और एक नई रूप रेखा तैयार की जिससे इन गाड़ियों को पकड़ा जा सके।
आज सुबह जैसे ही ड्यूटी पर लगे अधिकारी ड्यूटी पूरी कर जनपद की ओर रवाना हुए वैसे ही लोकेशन माफियाओं ने प्रतिदिन की तरह अपना काम शुरू कर दिया और गाड़ियां महोबा जिले की सीमा पार ही कर रही थी कि हमीरपुर जिले की खनिज टीम सीमा की ओर आ धमकी जिससे ज्यादातर गाड़ियां रीवन चौकी पर ही रुकना शुरू हो गई जिसमे खनिज विभाग हमीरपुर की टीम ने एक दर्जन से अधिक गाड़ियों के आनलाइन चालान किए उक्त टीम सुबह 9 बजे से साढ़े 11 बजे तक रुक कर गाड़ियों पर कार्यवाहीं की गई इसके बाद महोबा जिले से खुद वरिष्ठ खान अधिकारी साहब द्वारा मोर्चा संभाला गया जैसे ही महोबा टीम महोबा से रवाना हुई वैसे ही चारों ओर अफरातफरी मच गई और आनन फानन दो दर्जन से अधिक गाड़ियां सड़क किनारे ही अपना माल खाली कर भागने में सफल रही और आधा सैकड़ा से अधिक गाड़ियों का काफिला बुंदेलखंड एक्सप्रेस में चढ़ कर भागने में सफल इसके अलावा लगभग एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां महोबा टीम के पकड़ में आई कुछ गाड़ियां लिंक मार्ग में चली गई जिनको महोबा टीम ने अंदर जा कर पकड़ा गया।
वरिष्ठ खान अधिकारी द्वारा बताया गया कि इन पकड़ी गई गाड़ियों के खिलाफ कठोर कार्यवाहीं की जाएगी साथ ही लोडिंग प्वाइंट को भी चिन्हित कर कार्यवाही की जाएगी साथ ही अवैध खनन परिवहन के खिलाफ अभियान बराबर चलाया जाएगा जो भी इसमें संलिप्त होगा सभी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।