विभाग से स्वीकृति के बाद सड़क के बीच पेड़ और हटाए जाएगे पोल : कार्यपालक अभियंता 

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 04ता०बोकारो। बोकारो जिले में सडको का विकास लगातार किया जा रहा है लेकिन नए बन सडको पर हर जगह पेड़ और बिजली के पोल के कारण लोगो को खासी परेशानी का सामना और सडक दुर्घटना लगातार बढ रही थी रात्रि के समय सडको पर लाईट की समुचित व्यवस्था ना होने जब कि यह सड़क तकरीबन रातों भर चालू रहता है क्यू की यह सड़क एक जिले/ राज्य से दूसरे जिले मे जाने का मुख्य सड़क भी  है।  मालूम हो कि शहर में इन दिनों सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा है । जिसमें उकरीद मोड़ से नया मोड़ ,नया मोड़ से चास धर्मशाला मोड़ और धर्मशाला मोड़ से आई टी आई मोड़ तक  सड़क चौड़ीकरण किया जा रहा  है परंतु सड़क में सैकड़ों  बिजली के खंभे व पेड़ दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहे हैं। वहीं सड़क के चौड़ी करण मे पुरानी सड़क से नयी सड़क की ऊँचाई मे करीब 3 से 4 इंच का अंतर और बनी हुई नई सड़क पर गढे होने के कारण दुर्घटनाएं होने की संभावना है सड़क समतलीकरण ना होने और  खंभे व पेड़ के चपेट में आकर कई लोग घायल भी हो चुके हैं। इधर वाहन चालक सड़क चौड़ीकरण देख कर सड़क पर सरपट वाहन दौड़ाने लगे है तभी अचानक सामने पेड़ या बिजली के खम्भे देख कर कुछ समझ पाते की तब तक दुर्घटना हो जाती है । कितनी ही बार जिले के बाहर से आने वाली व जिले से बाहर जाने वाली गाड़ियां ओवरटेक के चक्कर में दुर्घटना का शिकार हो चुकी है। वहीं सड़क के किनारे छोटी बड़ी वाहनों के गैराज के साथ साथ अन्य चाय फल और मिठाइयों की सैकड़ों दुकाने जिसके कारण सड़क चौड़ीकरण तो हुआ लेकिन अनदेखी के कारण फुटपाथ सड़क को लोग अतिक्रमण कर चुके है  इस बाबत जब पी डब्ल्यू डी कार्यपालक अभियंता अमित कुमार सिंह से बात किया गया तो उन्होंने बताया की सभी बिजली के खंभों और पेड़ों को सड़क से हटाने की कवायत मे विभाग द्वारा आकलन तैयार कर विभाग को भेज दिया गया है पेड़ और बिजली के खम्भे को हटाने मे करीब 4 करोड़ की लागत लगने वाली है जिसकी स्वीकृति का इंतजार है जैसे ही स्वीकृति मिलती है तो उस पर फौरन ही विभाग द्वारा सभी पेड़ों और बिजली के खम्भों को हटाने का कार्य चालु कर दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के लाभुक को उपायुक्त, गोड्डा के द्वारा सौंपी गई स्कॉर्पियो (N) की चाबी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *