क्रशर यूनियन चुनाव में हलचल तेज.! अजय सिंह (मंत्री ) ने 11 बिंदुओं पर जारी किया अपना घोषणा पत्र.!

https://youtu.be/_V5UxVltgfs?si=ka7UenOFCngAR8F, लिंक ओपेन करें।

AKGupta.मीडिया हाउस डाला सोनभद्र-डाला बिल्ली क्रशर ओनर्स एसोसिएशन बिल्ली मारकुण्डी ओबरा सोनभद्र के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अजय कुमार सिंह (मंत्री) खनन व्यवसाई ने आलोक सिंह लंगड़ा मोड बारी डाला स्थित क्रशर प्लांट पर हुई बैठक के दौरान खनन व्यवसाय को लेकर अपने घोषणा पत्र में कहा कि..

1-सर्वप्रथम बिल्ली मारकुण्डी क्रशर एवं खनन क्षेत्र को औद्योगिक क्षेत्र घोषित कराने हेतू प्रयास करना ।
2-खनन क्षेत्र में परमिट की उपलब्धता हेतु घनमीटर को टन में परिवर्तन हेतु शासन स्तर पर अधिकारियों से बातचीत कर कराने हेतु प्रयास करना ।
3-वर्षों से लम्बित वन विभाग से भूमि हस्तान्तरण (लैण्ड ट्रान्सफर) की प्रक्रिया की शुरुवात कराना ।
4-क्रशर क्षेत्र में बिजली विभाग की मनमानी के विरुद्ध जैसे सीटी पी टी एवं बिजली के अन्य कार्यों का निस्तारण नियमानुसार कराना ।
5-क्रशर क्षेत्र में किसी भी क्रशर पर कार्यवाही से पहले सम्बन्धित विभाग द्वारा यूनियन को कार्यवाही की सुचना देना ।
6- क्रशर क्षेत्र में डस्ट नियन्त्रण हेतु यूनियन द्वारा नियमित रुप से पानी का छिड़काव कराना ।
7- किसी भी क्रशर एवं खनन व्यवसायी को किसी विभाग द्वारा मनमाने तरीके से प्रताणित करने पर यूनियन द्वारा सम्बन्धित विभाग से मिलकर कार्यवाही का निस्तारण कराना ।
8-समय-समय पर यूनियन कार्यालय द्वारा सभी क्रशर एवं खनन व्यवसाइयों की बैठक कराकर आपसी सम्न्यवय बनाकर व्यवसाय में आ रही समस्याओं का निस्तारण कराना ।
9- यूनियन कार्यालय का सुन्दरीकरण का कार्य कराना ।
10- यूनियन कार्यालय द्वारा साल में दो बार सभी खनन पट्टाधारको के सहयोग से खनन क्षेत्र में बृहत स्तर पर मेडिकल कैम्प का आयोजन कराना ।
11- क्रशर यूनियन कार्यालय के सम्पूर्ण वार्षिक आय व्यय का लेखा जोखा पारदर्शित के साथ प्रदर्शित कराना ही हमारी पहली प्राथमिकता है ताकि खनन व्यवसाय सुचारू रूप से संचालित हो सके। उक्त अवसर पर रमेश सिंह, आलोक सिंह, राकेश जायसवाल, ज्यूत नारायण पटेल, संतोष अग्रहरि, हनुमान सिंह, मुकेश गर्ग, दिनेश गर्ग, मिंटू राय, अभिषेक सिंह उर्फ पिंकू सिंह, अरविंद अग्रहरि, धर्मराज उपाध्या, गुड्डू पटेल, मनोज सिंह, रंजीत पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे