सेमी फाइनल मुकाबले में आर्यन बिल्ली ने कोन को हराया।

कृपा शंकर पांडेय चोपन- विन्टर कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में आर्यन बिल्ली ने कोन को हराया। क्रिकेट की शुरुआत में मुख्य अतिथि के रूप में आये बाला जी हॉस्पिटल एवं ट्रॉमा सेंटर के डॉक्टर अभय कुमार सिंह एवं अजित कुमार सिंह द्वारा खिलाड़ियों से परिचय किये और सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दिये।
वही टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोन कि टीम की शुरूआत काफ़ी खराब देखने को मिला जिसमें कोन की टीम के ओर से मनीष ने 20गेंदों पर 19रन का योगदान दिया जो 10वे ओवर में कोन कि पूरी टीम 53रन पर 10विकेट गवा बैठा। वहीं जवाब में उतरी आर्यन बिल्ली की शुरुआत ताबड़तोड़ रही और 7वे ओवर में ही 54रन बनाकर जीत सुनिश्चित करने में कामयाब रहा और विन्टर कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया। वही आर्यन बिल्ली की ओर से अक्षय ने 4छक्के की मद्दत से 30रन बनाकर 4विकेट झटके जिन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
अब देखना यह है कि विन्टर क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले के लिए अगली कौन सी टीम प्रवेश करती हैं।

पासर के नाम पर पुलिस कर रही है उत्पीड़न, स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का आदेश-विकाश शाक्य ऐडवोकेट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *