आशा नौटियाल को विकास की बात करनी चाहिए: मौलाना शहाबुद्दीन रजवी

बरेली, 16 मार्च (आईएएनएस)। केदारनाथ धाम में गैर हिंदुओं पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी चल रही है। कुछ लोग जो यहां आकर केदारनाथ की खूबसूरती में दाग लगाने का काम कर रहे हैं उन्हें चिन्हित कर यहां से हटाया जाएगा। यहां से विधायक आशा नौटियाल ने कहा है कि कुछ गैर हिंदू तत्वों द्वारा केदारनाथ धाम की धार्मिक गरिमा को भंग करने के उद्देश्य से मांस, मछली और शराब परोसे जाने की घटनाएं सामने आई हैं, जिसके चलते उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

आशा नौटियाल के बयान के बाद से सियासत तेज हो गई है। दूसरी ओर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने इसे नफरती बयान करार दिया है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ की विधायक आशा नौटियाल के केदारनाथ में मुसलमानों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने संबंधी बयान ने विवाद खड़ा कर दिया है। पहले भी इसी तरह की टिप्पणियां की गई हैं, जिसमें महाकुंभ मेले के दौरान अखाड़ा परिषद द्वारा मुसलमानों को दुकानें लगाने से रोकने वाला बयान भी शामिल है। मथुरा में होली के दौरान कहा गया कि मुसलमानों को नहीं आने दिया जाएगा। हल्दवानी के मेयर ने भी कहा कि मुसलमान रेहड़ी-पटरी नहीं लगा सकते हैं। मुसलमानों के प्रति यह नजरिया गलत है। इन बयानों के माध्यम से नफरत फैलाई जा रही है। केदारनाथ की विधायक एक जिम्मेदार पद पर हैं। उन्हें सौहार्द की बात करनी चाहिए। विधायक को विकास की बात करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि बलिया से भाजपा की एक और विधायक हैं जो कह रही हैं कि मुसलमानों के लिए अस्पताल में अलग से मेडिकल विंग बनाया जाए। मैं समझता हूं कि मुसलमानों के प्रति नफरत फैलाई जा रही है जो कि ठीक नहीं है। हम सभी को भाईचारे के साथ मिलजुलकर रहना चाहिए।

आईआईटी मद्रास ने सटीक इलाज को बढ़ावा देने के लिए भारत कैंसर जीनोम एटलस लॉन्च किया

बता दें कि केदारनाथ की विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि हमारे प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने प्रशासन, स्थानीय लोगों, व्यापारियों, होटल मालिकों और टेंट व दुकान मालिकों के साथ एक बैठक की। उस बैठक में स्थानीय व्यापारियों ने खुले तौर पर कहा कि कुछ गैर-हिंदू व्यक्ति क्षेत्र में मांस, शराब और अन्य ऐसी चीजें लाने जैसी गतिविधियों में लिप्त हैं, जिससे केदारनाथ मंदिर की प्रतिष्ठा धूमिल हो रही है।

–आईएएनएस

डीकेएम/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *