बीबीडीए को रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने को लेकर औरंगाबाद में किया गया सम्मानित

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 18ता०बोकारो। बिहार के कैनाल मैन नाम से प्रसिद्ध लूँगी भुइँया की मौजूदगी में बी वाई एम रक्तवीर योद्धा टीम द्वारा हसपुरा(औरंगाबाद, बिहार) में आयोजित राष्ट्रीय रक्तदाता सम्मान समारोह में बोकारो ब्लड डोनर्स एसोसिएशन(BBDA) को रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया, संस्था के तरफ से मनोज कुमार ने इस सम्मान को प्राप्त किया। विज्ञप्ति जारी करते हुए रक्त वीर योद्धा संजय शर्मा ने कहा कि वास्तव में ये सम्मान सिर्फ संस्था को नहीं अपितु उन सारे रक्तसेवको का सम्मान है जिन्होंने हमेशा से ही जरूरतमंदों की सेवा में कोई कमी नहीं होने दी। हमारे कार्य को सम्मान देने के लिए BYM रक्तवीर योद्धा की पूरी टीम एवं विशेषकर अनीश केशरी का आभार एवं धन्यवाद ब्यक्त करते है।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे