भारतीय जनता पार्टी ओबरा विधानसभा की वरिष्ठ कार्यकर्ता बैठक संपन्न

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 30ता.चोपन-केंद्र के 9 वर्ष पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी ओबरा विधानसभा की वरिष्ठ कार्यकर्ता बैठक चोपन मंडल के मैरिज हाल मे संपन्न हुआ । बैठक का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण व वंदे मातरम गान से हुआ । बैठक में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत चौबे ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज दुनिया मे आगे बढ़ने वाले देशों में तेजी बढ़ रहा 2014 के पूर्व जिस जम्मू कश्मीर में नियमित गोला-बारूद और हत्याएं हुआ करती थी वहां के नौजवान पत्थरबाजी करते थे आज 370 समाप्त होने के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर की जी-20 की बैठक हो रही है तथा 500 साल के संघर्ष के बाद भव्य रामलला का मंदिर बन रहा है काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बन चुका है तथा मूलभूत सुविधाएं सड़क, बिजली, रोजगार, स्वास्थ्य ,शिक्षा एवं सामाजिक समरसता के मामले में भारत की स्थिति में तेजी से सुधार हुआ है आगामी 2024 के चुनाव में सभी कार्यकर्ता इन विषयों को लेकर गांव गांव जाकर मतदाताओं को बताएं एवं नरेंद्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने के लिए कमर कस लें बैठक को चोपन मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह, अनपरा मंडल अध्यक्ष अभिषेक विश्वकर्मा, जिला मंत्री कन्हैया जायसवाल, विधानसभा प्रभारी उमेश पटेल ने भी संबोधित किया बैठक में प्रमुख रूप से सुरेंद्र वरनवाल, विमल शाह, हनुमान दास चोपन मंडल महामंत्री विकास चौबे, ओबरा मंडल महामंत्री पवन मिश्रा, सुनील सिंह, रेणुकूट मंडल महामंत्री प्रदीप सिंह रानू ,राम जयसवाल, अनपरा मंडल महामंत्री प्रमोद शुक्ला प्रथम श्रीवास्तव, घनश्याम चौधरी धर्मेंद्र सिंह नन्हे, तीर्थराज शुक्ला, धर्मेंद्र जायसवाल ,विकास सिंह छोटकु सत्यदेव पांडे, दुलारी देवी सहित चारों मंडल चोपन ओबरा रेणुकूट एवं अनपरा के वरिष्ठ कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित रहे बैठक का संचालन कार्यक्रम के सहसंयोजक राजेश अग्रहरि ने किया ।

आल इंडिया रौनियार वैश्य समाज का होली मिलन समारोह.! सोनभद्र में सम्राट हेमचंद्र विक्रमादित्य हेमू का बनेगा ऐतिहासिक स्थल-डॉ ए के गुप्ता (रौनियार)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *