251 जड़ी बूटियों से निर्मित हवन सामग्री से दी जाएगी आहुति: भिखारी बाबा

Media House सोनभद्र-अब महाकुंभ प्रयागराज के बाद नंदीग्राम भरतकुंड अयोध्या में सोनभद्र के भिखारी बाबा पंचकुंडीय विराट रूद्र महायज्ञ एवं 51 कन्याओं की शादी कराएंगे। आगामी 28 अक्तूबर से पंचकुंडीय विराट रुद्र महायज्ञ शुरू हो जाएगी, जो 5 नवंबर को कन्याओं की शादी के साथ संपन्न होगी। प्रकृति रक्षा के लिए 251 जड़ी बूटियों से निर्मित हवन सामग्री से प्रतिदिन आहुति दी जाएगी। अयोध्या, काशी, प्रयागराज के साथ देश भर से आए महंत एवं संत भी विवाह के साक्षी बनेंगे। भजन संध्या, कवि सम्मेलन व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा। प्रतिदिन विशाल भंडारा चलेगा, जिसमें श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे।

कार्यक्रम के यज्ञाध्यक्ष भिक्षुक भिखारी जंगली दास दीनबंधु रमाशंकर गिरी जी महाराज ने बताया कि मणिराम छावनी रामजन्मभूमि अयोध्या के महंत कमल नयन दास जी महाराज के आशीर्वाद से पंचकुंडीय विराट रूद्र महायज्ञ एवं 51 कन्याओं का शुभ विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। 501 महिलाओं द्वारा कलश यात्रा के साथ ही 28 अक्तूबर से 5 नवंबर तक पंचकुंडीय विराट रूद्र महायज्ञ चलेगा। आचार्यगण गोपालधर द्विवेदी, हरिओम द्विवेदी, राजेश तिवारी, रेवती तिवारी, राजेश कुमार पाठक समेत अन्य आचार्यगण द्वारा विराट रूद्र महायज्ञ एवं अन्य कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा। प्रकृति रक्षा के लिए 251 जड़ी बूटियों से निर्मित हवन सामग्री से प्रतिदिन आहुति दी जाएगी। भजन संध्या, कवि सम्मेलन व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा। श्रद्धालुओं के लिए प्रतिदिन विशाल भंडारा भी चलेगा। जिसमें लोग प्रसाद ग्रहण करेंगे।

उन्होंने यह भी बताया कि 51 कन्याओं की शादी 5 नवंबर को होगी। कन्याओं को आशीर्वाद देने के लिए मणिराम छावनी रामजन्मभूमि अयोध्या के महंत कमल नयन दास जी महाराज, नंदीग्राम भरतकुंड अयोध्या के महंत परमात्मा दास जी महाराज के साथ ही देश भर से संत महात्मा आएंगे। कथा वाचिका आस्था व्यास जी, कथावाचक इंद्रेश कौशिक जी महाराज, अमरेश्वरानंद जी महाराज, संपूर्णानंद शास्त्री जी महाराज, संजय कृष्ण शास्त्री जी महाराज व सचेन्द्र शास्त्री जी महाराज का प्रवचन होगा। भजन गायिका आल्या श्रीवास्तव, भजन गायक राहुल सिंधी, सूरज भल्ला, शनि द्विवेदी,रौनक रतन के साथ ही बाल कलाकार भजन सुनाएंगे। इसके अलावा कवि सम्मेलन, विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव सिंह गोड़, सांसद अयोध्या लल्लू सिंह, कवयित्री रचना तिवारी भी कार्यक्रम में शामिल होंगी। भिखारी बाबा ने कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का आग्रह किया है।

साइबर थानों का गठन, पुलिस लाइन चुर्क में साइबर थाना कार्यशील हुआ,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *