भाजपा और आरएसएस ने राम दुलार गोंड़ को टिकट देकर आदिवासी समाज के साथ छल किया-आइपीएफ
मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी सोनभद्र-दुध्दी के विधायक रामदुलारे गोंड को पाक्सो के तहत बलात्कार के आरोप में अदालत द्वारा आज दोष सिद्ध करने के फैसले का स्वागत करते हुए ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट ने जारी बयान में कहा कि यह भाजपा और आरएसएस की शुद्धता व शुचिता की राजनीति करने के दावों को उजागर करता है। विधानसभा चुनाव 2022 के वक्त यह जानते हुए भी कि पाक्सो के तहत नाबालिग से बलात्कार का अभियुक्त है और प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है बावजूद इसके भाजपा और आरएसएस ने राम दुलार गोंड़ को टिकट देकर दुध्दी के आदिवासी समाज और जनता के साथ छल किया गया। 15 दिसंबर को अदालत ने विधायक को सजा सुनाने का आदेश दिया है इस दिन ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट द्वारा दुध्दी विधानसभा के गांव-गांव में भाजपा धिक्कार दिवस मनाया जाएगा। यह बातें ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के जिला संयोजक कृपा शंकर पनिका ने प्रेस को जारी बयान में कहीं। ज्ञात हो कि 2014 में जब मौजूदा विधायक की पत्नी रासपहरी गांव की प्रधान थी। तभी अपराधिक प्रवृत्ति के इस व्यक्ति ने अपने पड़ोस की नाबालिग लड़की से बलात्कार किया था। लंबी कानूनी लड़ाई के बाद आज पीड़िता को न्याय मिला है। आईपीएफ पीड़िता के साथ है और जनता के बीच में भाजपा आरएसएस की घिनौनी राजनीति के खिलाफ जन जागरण अभियान चलाएगा और 15 दिसम्बर को धिक्कार दिवस मनायेगा।