कालाकोट के खडाड़ियां गांव पहुंचने पर भाजपा प्रत्याक्षी रणदीर सिंह का जोरदार स्वागत

Media House राजौरी/जम्मू-जम्मू के कालाकोट-सुंदरबनी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की टिकट के दावेदार प्रत्याक्षी उम्मीदवार का गांव खडाड़ियां पहुंचने पर भाजपा प्रत्याक्षी रणदीर सिंह का जोरदार स्वागत किया जा रहा है। शनिवार को विधानसभा चुनाव क्षेत्र के अंतर्गत खडाड़ियां पहुंचने पर क्षेत्र के लोगों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
इस मौके पर अन्य लोगों के साथ महिलाएं भी मौजूद थी। और फूल मालाएं पहना कर रणधीर सिंह का स्वागत किया गया। लोगों ने कहा कि क्षेत्र की बेहतरी की जो सोचे रखता हो हम उनके साथ हैं ठेकेदार रणदीर हमारे आगामी चुनाव में हमारे विधायक होंगे।
खडाड़ियां सरकारी मिडिल स्कूल के समीप जनसभा को संबोधित करते हुए रणधीर सिंह ने कहा कि क्षेत्र में पानी , सड़कों के साथ एजुकेशन की बुनियाद को और पक्का किया जाएगा। सरकारी योजनाओं को बड़ा दिया जाएगा। भाजपा का बायदा पक्का है। पैंशन को बड़ा दिया जाएगा। परिवार की मुख्य महिला को हर वर्ष 18 हजार दिए जायेंगे। सरकारी स्कीमों को बड़ाया जायेगा। बेरोजगार युवाओं को नौकरियां दी जाएंगी। उन्होंने कहा भाजपा पार्टी वो जमात जो बिना किसी भेदभाव को देख क्षेत्रों का विकास की सोच रखती है। मेरे लिए सब एक हैं। और आप लोग मेरा साथ दें, जीत होने पर क्षेत्र के विकास को चार चांद लगा देगें। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जारी योजनाओं का लाभ हर कोई ले रहा है। योजनाओं को बड़ावा दिया जाएगा। इस मौके पर विधान सभा क्षेत्र कालाकोट-सुंदरबनी गांव खडाड़ियां, खा, सियाल सुई, कालाकोट, बड़ोग, मोहल्ला सल्याड़, दाली, बल्ली आदि के लोग मौजूद थे। (अनिल भारद्वाज)
—-

भारत ने श्रीलंका के साथ संशोधन समझौते पर हस्ताक्षर किए, $1 बिलियन की क्रेडिट सुविधा का हुआ विस्तार 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *