सोनभद्र-मेडिकल कालेज परिसर में ब्लड डोनेशन एवं ट्रान्सपोर्टेशन वेहिकल वाहन का हरी झण्डी दिखाकर वाहन को किये रवाना,


मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी सोनभद्र-जिलाधिकारी बी एन सिंह ने आज मेडिकल कालेज परिसर में ब्लड डोनेशन एवं ट्रान्सपोर्टेशन वेहिकल वाहन का लोकार्पण के पश्चात चाॅभी सौंपते हुए हरी झण्डी दिखाकर वाहन को रवाना किये। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने जिले को गोद लिया है। जिलाधिकारी ने मोबाइल रक्त संग्रहण और परिवहन के सम्बन्ध में बताया कि सोनभद्र को इस वेहिकल की काफी समय से आवश्यकता थी परंतु अभी तक ये वेहिकल सिर्फ मंडल स्तर पर ही उपलब्ध थी। वेहिकल के मिलने से दूर दराज के क्षेत्रों में ब्लड डोनेशन करने वाले लोगों को एक अच्छे वातावरण मे प्राइवेसी के साथ ब्लड डोनेट करने की सुविधा मिलेगी।
उन्होंने बताया कि पेट्रोनेट एल0 एन0जी0 लिमिटेड के सौजन्य से एवं केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी के द्वारा ऑटोनाॅमस स्टेट मेडिकल कालेज सोनभद्र के लिए मोबाईल रक्त संग्रहण और परिवहन सुविधा प्रदान की गयी है। वाहन में ऑटोमेटेड डोनर कॉउच, ब्लड कलेक्शन मॉनीटर, ट्यूबसीलर, रक्त क्षमता वाला रेफ्रिजरेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, डिजीटल थर्मामीटर, इंकलेट विशेष एलईडी लाइट आदि सुविधाएं उपलब्ध हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी जी विगत दिवस जनपद में आये हुए थे और एक एडवांस सपोर्ट सिस्टम जिले को उपलब्ध कराये गये थे तथा आज जनपद को दो जी0पी0एस0 युक्त मेडिकल मोबाइल यूनिट उपलब्ध करायी जा रही है। जनपद सोनभद्र अकाांक्षीय जनपद है, यहां के लोगों की जो बसावट है वह दूर-दूर है, नदियें, पहाड़ और रास्तों की दूरूहता इस जनपद की अपनी विशेताएं हैं और कठिनाईयां भी है। जनपद में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर बना रहें, इसके लिए मुख्य चिकित्साधिकारी के माध्यम से भी जो एम्बुलेंस चल रही हैं, उनकी संख्या में बढ़ाने की मांग शासन से की गयी है, जिससे डिमांड पर एम्बुलेंस सही समय पर स्वास्थ्य सेवाएं के लिए मरीज के पास पहुंच सकें।
इस दिशा में जो मंत्री द्वारा जो सुविधाएं जनपद में दी जा रही है, निश्चित रूप से हम मरीजों तक पहुंचने में जल्दी सुलभ चिकित्सा उपलब्ध कराने में सक्षम होंगें। इस तरह की सुविधाएं प्राप्त होने से जनपद के जो ग्रामीण जनता है, उनके लिए यह काफी सुविधाजनक होंगी और स्वास्थ्य क्षेत्र में प्रगति भी मिलेगी। जिलाधिकारी ने केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी जी व उनके सहयोगीगण को जिला प्रशासन की तरफ से हृदय से धन्यावद देते हुए कहा कि आशा व उम्मीद करते हैं कि जनपद में इस तरह की और भी सुविधाएं अनुमन्य होंगी, जिससे जनपद सोनभद्र विकास की ओर अग्रसर होता रहेगा। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने कहा कि मोबाइल रक्त संग्रहण और परिवहन वाहन ग्रामीण क्षेत्रांें के जनता के लिए काफी कारगर होगी, केंद्र व प्रदेश सरकार जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए लगातार तत्पर हंै। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सुरेश कुमार सिंह सहित अन्य डाॅक्टर व मेडिकल काॅलेज के छात्र-छात्रा उपस्थित रहें।










