रक्तदान महादान.! जिले में सर्वाधिक स्वैच्छिक रक्तदान कराने वाली संस्था बनी प्रयास – डॉ अश्वनी कुमार

सोनभद्र जिले में स्वैच्छिक रक्तदाताओं की संख्या बेहद चिंताजनक-डॉ अश्वनी कुमार

अप्रैल 2022 से मार्च 2023 तक कुल 32 शिविर, कुल रक्त संग्रह 1050 यूनिट

ए के गुप्ता, मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 16ता.सोनभद्र-14 जून विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर जिला ब्लड बैंक प्रांगण में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि स्वशासी राज्य चिकित्सालय के प्राचार्य डॉ सुरेश कुमार सिंह और विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ अश्वनी कुमार रहे रक्तदान को महादान कहा जाता है जनपद में सबसे ज्यादा स्वैच्छिक रक्तदान कराकर प्रयास एक मुहिम जिंदगी बचाने की रक्तदाता समूह हिंडालको रेनूकूट का प्रथम स्थान मिला जिसके लिए मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुरेश कुमार सिंह ने प्रयास के सचिव दिलीप दुबे को सम्मान चिन्ह तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ अश्वनी कुमार ने प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया जिले में सर्वाधिक स्वैच्छिक रक्तदान कराने वाली 5 संस्थाएं प्रयास फाउंडेशन, उत्सव ट्रस्ट, लहू,  मारवाड़ी युवा मंच,संत निरंकारी मंडल सक्रिय हैं।

जिला ब्लड बैंक काउंसलर रविंद्र प्रसाद ने बताया कि कुल 1050 यूनिट स्वैच्छिक रक्तदान शिविर से रक्त प्राप्त हुआ उसमें से शिविर आयोजक और भारत सरकार के नियमानुसार 800 यूनिट ब्लड डोनर कार्ड और विदाउट डोनेशन जिला अस्पताल में भर्ती इन बीमारी से ग्रसित रोगियों जैसे थैलेसीमिया, कैंसर,एड्स, हिमोफिलिया, जननी सुरक्षा योजना, लावारिस ,कैदी आदि को दिया गया। अगर ऐसे कहे तो प्रत्येक माह 550 से 600 यूनिट ब्लड की आवश्यकता जिला ब्लड बैंक की है जिसमे 35 थैलेसीमिया पीड़ित मरीज है जिन्हें प्रत्येक माह एक से दो यूनिट खून की जरूरत होती है।

स्व.घनश्याम दास बिड़ला-विशेषांक "अषाढ़ के मेघ" आज मुझे उस लेख की प्रासंगिकता समझ आती है-बद्रीनाथ सिंह


संस्था प्रयास के सचिव दिलीप दुबे ने बातचीत के दौरान बताया कि अगर हम रक्तदान जागरूकता की बात करें तो हमारे सोनभद्र जिले की कुल जनसंख्या इक्कीस लाख है जिसमे से 65% लोग रक्तदान के योग्य है यानी 13 लाख 65 हज़ार हुआ इसमे से 1% लोग साल में एक बार स्वैच्छिक रक्तदान करें तो तेरह हज़ार छह सौ पचास यूनिट हो जाएगा जो कुल खपत के दोगुना के लगभग बराबर है। अगर ऐसा हो जाए तो जिले में रक्त के लिए कोई परेशान नहीं होगा और ना ही मरीज के परिजन से ब्लड देने की डिमांड होगी लेकिन यह संभव नहीं है। अब इसका जिम्मेदार किसको माने सरकार,सिस्टम या जागरूकता की कमी या रक्तदाताओं में संवेदनशीलता जिले में लगभग 48% आदिवासी एससी एसटी की जनसंख्या है और 42% अशिक्षित हैं जो रक्तदान की बात सुनते ही मरीज को हॉस्पिटल में छोड़कर परिजन भाग जाते हैं जिनके लिए ये संस्थाएं मदद करती हैं।

दिलीप दुबे ने युवाओं से अपील की है कि रक्तदान करने से कोई परेशानी नहीं होती यदि आपकी उम्र 18 वर्ष है और आपका वजन 45 किलो से अधिक है तथा रक्तदान करते समय हीमोग्लोबिन की मात्रा 12.5 है और पिछले 6 माह में कोई बड़ा ऑपरेशन नहीं हुआ है तो पुरुष वर्ष में चार बार और महिला वर्ष में तीन बार रक्तदान कर सकते हैं। इससे आपका फ्री हेल्थ चेकअप भी हो जाता है और किसी का जीवन बच जाता है। दिलीप ने अपने सहयोगियों गौतम अग्रवाल, अमित चौबे, ऋषभ शाह, राजेश पासवान, आशीष शुक्ला, कृष्णा,शुभम, मणिभूषण सिंह का भी आभार व्यक्त किया जो 365 दिन सेवा में लगे रहते हैं। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ अशोक कुमार ने बताया कि रक्तदान को लेकर औरतों को भी अपना नजरिया बदलना पड़ेगा क्योंकि भारत में सबसे अधिक ब्लड की आवश्यकता महिलाओं को पड़ती है जैसे डिलीवरी ऑपरेशन,एनीमिया या बहुत सारे ऑपरेशन होते हैं इसलिए महिलाओं को अपने बच्चों को और घर के पुरुषों को भी प्रेरित करना चाहिए कि वे रक्तदान करें क्योंकि महिलाएं हमेशा प्रेरणा स्रोत का कार्य करती हैं और प्रेरणादाई होती हैं। अंत में दिलीप दुबे ने कहा कि *कुछ यूं इंसानियत का मान करते हैं देखकर थोड़ा रक्त खुद पर अभिमान करते हैं और जो समझते हैं मौत और जिंदगी का फासला यहां बस वही देवदूत दुनिया में रक्तदान करते है।

स्कूल चलो अभियान के रैली को जिलाधिकारी ने हरी झण्डी दिखाकर किये रवाना

स्वैच्छिक रक्तदान के लिए मीडिया हाउस सोनभद्र संस्था को किया गया सम्मानित।

सोनभद्र-जिले में स्वैच्छिक रक्तदान एवं मेडिकल कैंप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाली मीडिया हाउस सोनभद्र संस्थान के डॉक्टर ए के गुप्ता (प्रधान संपादक एवं अध्यक्ष) को भी मुख्य अतिथि स्वशासी राज्य चिकित्सालय के प्राचार्य डॉ सुरेश कुमार सिंह,  विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ अश्वनी कुमार, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एस के मंजूल ने प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। और संस्था द्वारा रेगुलर किए जा रहे कैंप व कार्यक्रम की सहारना की.!

https://mediahousepress.co.in/the-chief-minister-will-visit-the-area-with-his-own-eyes-and-see-the-exploits-of-the-departmental-officers-all-the-secrets-will-be-revealed/

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *