बॉबी देओल की लीड रोल वाली वेब सीरीज ‘आश्रम’ एक बार फिर चर्चा में आ गई
![बॉबी देओल की लीड रोल वाली वेब सीरीज ‘आश्रम’ एक बार फिर चर्चा में आ गई बॉबी देओल की लीड रोल वाली वेब सीरीज ‘आश्रम’ एक बार फिर चर्चा में आ गई](https://mediahousepress.com/wp-content/uploads/2024/03/IMG-20240327-WA0034.jpg)
मीडिया हाउस 27ता.बॉबी देओल की लीड रोल वाली वेब सीरीज ‘आश्रम’ एक बार फिर चर्चा में आ गई है। सीरीज़ के चौथे सीजन को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। ‘आश्रम’ के चौथे सीजन को लेकर बड़ा अपेडट सामने आया है। मीडिया से बात करते हुए भोपा स्वामी का किरदार में नज़र आने वाले चंदन रॉय सान्याल ने वेब सीरीज ‘आश्रम 4’ की रिलीज़ को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। चंदन रॉय सान्याल ने बताया कि सीरीज को लेकर सारी तैयारियां हो चुकी हैं। सीरीज के कुछ सीन्स को शूट होना बाकी है। मेकर्स वेब सीरीज ‘आश्रम 4’ को साल 2024 के दिसंबर में रिलीज़ कर सकते हैं।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
![](https://mediahousepress.com/wp-content/uploads/2024/11/WhatsApp-Image-2024-11-15-at-11.40.18-AM.jpeg)