सेल के मजदूर विरोध नीति के खिलाफ बोकारो इस्पात जनता मजदूर संघ ने आंदोलन की रणनीति को लेकर की बैठक

मीडिया हाउस न्युज एजेंसी बोकारो : मजदूरों की विभिन्न समस्याओं को लेकर बोकारो इस्पात जनता मजदूर संघ यूनियन ने टैंक टू-टेन गार्डेन में एक बैठक का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता संजय कुमार ने की। बैठक को संबोधित करते हुए यूनियन के महामंत्री सह मजदूर नेता सुमन सिंह ने कहा कि लंबित वेजरिविजन,कर्मचारीयो के शौषण एंव भेदभाव, ठीका मजदूरो के शौषण, आश्रितो,विस्थापितो,अपरेटीसो,दुकानदारो,रिटायर कर्मीयो,लीजधारियो,खटालवासियो सहित सभी मांगो को बी एस एल प्रबंधन को पूरा करना होगा नही तो हमलोग आंदोलन तेज करेगे। मजदूर नेता सुमन सिंह ने कहा की बिमारी से ग्रस्त पिता के जगह नियोजन एक वर्ष मे अनिवार्य करना एंव जबरन नौकरी से निकालने की कोशिश करना यूनियन कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। बैठक में  शामिल प्रमुख पदाधिकारीयो ने अपनी अपनी बातों को रखा। बैठक में ओमप्रकाश तिवारी,निवारण प्रसाद महतो,मिथिलेश पाल सिंह,बिनोद सिंह यादव,मनोज महतो,शंभू सिंह यादव, इंदू तिवारी,श्रवण कुमार झा,सुमित सिंह, नारायण महतो तथा श्याम कुमार, विशेश्वर बम,मनोज कुमार, महेश्वर पाठक, उमाशंकर प्रसाद, उदय सिंह आदी दर्जन भर मजदूर शामिल थे।

बालीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में झारखंडी मानुष बेरोजगार मोर्चा ने की अनिश्चितकालीन आर्थिक नाकाबंदी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *