बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर गोविंदा आज गुरुवार को महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना पार्टी (एकनाथ शिंदे गुट) में शामिल हो गए

मीडिया हाउस 29ता.2024 के लोकसभा चुनाव से पहले बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर गोविंदा आज गुरुवार को महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना पार्टी (एकनाथ शिंदे गुट) में शामिल हो गए। आज शिवसेना के नेता कृष्णा हेगड़े ने मुंबई के जुहू स्थित उनके घर पर अभिनेता गोविंदा से मुलाकात की थी। वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि गोविंदा अमोल कीर्तिकर के खिलाफ उत्तर-पश्चिम मुंबई सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। आपको बता दें कि गोविंदा इससे पहले भी राजनीति में अपनी किस्मत आजमा चुके हैं। साल 2004 के लोकसभा चुनाव में गोविंदा ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था और पांच बार के सांसद राम नाइक को शिकस्त दी थी।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे