बेतिया एसपी ने न्यायालय में लंबित कांडों की किया समीक्षा बैठक

मीडिया हाऊस न्यूज एजेंसी बेतिया संवाददाता।23 नवंबर को पुलिस अधीक्षक बेतिया शौर्य सुमन द्वारा अपने कार्यालय में जिला के लोक अभियोजक, सभी अपर लोक अभियोजक,सभी विशेष लोक अभियोजक, प्रभारी अभियोजन शाखा एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी के साथ माननीय न्यालाय में लंबित कांडो में त्वरित विचारण, माननीय उच्च न्यायालय, पटना के द्वारा मॉनिटरिंग किये जा रहे मामलों एवं न्यायालय से जुड़े अन्य मामलों पर बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक बेतिया , पश्चिम चम्पारण द्वारा उचित दिशा निर्देश दिए गए।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे