10 से 19 सितंबर को बिहार में बसपा करेगी “सर्वजन हिताय जागरूक यात्रा”

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी बेतिया-बहुजन समाज पार्टी बेतिया के तत्वाधान में आज सर्किट हाउस के समीप, (के आर स्कूल) के बगल में, बसवड़िया, बेतिया में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप बसपा के केंद्रीय प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार, उमाशंकर गौतम इत्यादि मौजूद रहे. मौके पर अनिल कुमार ने बताया कि बसपा आगामी 10 से 19 सितंबर के बीच बिहार में “सर्वजन हिताय जागरूक यात्रा” करेगी, जिसकी शुरुआत पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनन्द करने वाले हैं. उन्होंने कहा कि विधान सभा चुनाव 2025 से पूर्व यह यात्रा बेहद महत्वपूर्ण होने वाली है.

अनिल कुमार ने यात्रा के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि यात्रा 10 सितंबर को चैनपुर, भभुआ और मोहनिया विधानसभाओं से आरंभ होगी। 11 सितंबर को यह यात्रा रामगढ़, राजपुर और बक्सर पहुंचेगी। 12 सितंबर को दिनारा और करहगर विधानसभाओं में, 14 सितंबर को कुर्था और जहानाबाद, 15 सितंबर को छपरा और सिवान, 16 सितंबर को गोपालगंज और बेतिया, 18 सितंबर को मोतिहारी (कल्याणपुर विधानसभा) और मुजफ्फरपुर तथा 19 सितंबर को वैशाली में इसका समापन होगा। हम संगठन के साथियों से अपील करेंगे की वे इस यात्रा की तैयारी में अभी से लग जाएँ और इसे सफल बनाने में अपना योगदान दें.

अनिल कुमार ने प्रधानमंत्री की माँ को गाली देने और बिहार बंद प्रकरण में सत्ता और विपक्ष पर जोरदार हमला बोला और कहा कि बंद से जो तस्वीरें निकल कर सामने आई है, वो बेहद भयावह है. कई जगहों पर बेवजह लोगों को पीटा गया. शिक्षक के साथ बदसुलूकी हुई. गर्भवती महिलाओं को सही से समय पर ईलाज नहीं मिला. NTPC की एग्जाम दे रही छात्रा को एग्जाम नहीं देने दिया गया. ऐसी कई तस्वीरें इस बंद से आई, जो दिखाती है कि सत्ताधारी दल का गुरुर सातवें आसमान पर है. यह बंद जनता को असल मुद्दे से भटकाने वाला था.

9 सीडीपीओ कार्यालय की सीडीपीओ 10 सीडीपीओ कार्यालय चला रही,जिले में सिर्फ सात सीडीपीओ कार्यालय में ही स्थायी अफसर

उन्होंने कहा कि 2025 का चुनाव जनता के असली मुद्दों पर होना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि एनडीए और इंडिया गठबंधन दोनों ही दल जनता को मुख्य सवालों से भटकाने का काम कर रहे हैं। बिहार में आज भी दलित, वंचित और पिछड़े वर्ग अपने हक़ से वंचित हैं। सरकारी विद्यालय बंदी की कगार पर पहुँच चुके हैं और बेरोज़गारी चरम पर है। युवाओं को पकोड़ा बेचने की सलाह दी जाती है, जबकि सत्ताधारी नेताओं के बेटे-बेटियाँ विदेशों में पढ़ाई कर रहे हैं।

बसपा नेताओं ने दोहराया कि पार्टी की राजनीति बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर और कांशीराम साहब की विचारधारा पर आधारित है। उनका लक्ष्य शिक्षा, रोज़गार और समान अधिकार दिलाकर समाज के अंतिम व्यक्ति को सशक्त बनाना है। पार्टी ने दावा किया कि 2025 का चुनाव मुद्दा-आधारित होगा और बिहार की जनता अब ठगबंधन की राजनीति से मुक्ति पाएगी। मौके पर केंद्रीय प्रदेश प्रभारी उमाशंकर गौतम, प्रदेश महासचिव संजय मंडल, जिलाध्यक्ष आमीलाल रविदास, कन्हैया कुमार रविदास, मो नजीब साहब, मो हारून आदि मौजूद रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *