थाना चोपन पुलिस ने 1 शातिर चोर को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 5 बैटरी बरामद

Media House सोनभद्र-पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में जनपद सोनभद्र में चोरी पर प्रभावी रोकथाम लगाने तथा चोरी की घटनाओं के शीघ्र अनावरण व उसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज थाना चोपन पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 381/2025 धारा 303(2), 317(2),317(5) बीएनएस सम्बन्धित एक अभियुक्त को पॉलीटेक्निक कॉलेज जाने वाले तिराहे, चोपन सोनभद्र से गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी की 05 अदद एक्साइड कम्पनी की बैटरी बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त विकास उर्फ निरहू ने बताया कि इन सभी बैटरी को मैं और मेरे चेचेरे भाई धीरज ने मिलकर दिनांक 20/21.10.2025 की रात्रि में पेंटा पाठक के घर के सामने खड़ी दो हाइवा तथा एक टैम्पो से चोरी किये थे।










