भीषण गर्मी में राहत के लिए किया ठंडा शरबत का वितरण

ब्यूरों, मीडिया हाउस सोनभद्र- तेज धूप के कारण हाई अलर्ट चल रहा है। दोपहर में लोग अपने घरों से बाहर नही निकल पा रहे हैं। इस बीच राहगीरों के लिए स्थानीय सामाजिक संस्था नर सेवा नारायण सेवा ने लोगों का ध्यान रखते हुए इस तिसवें शनिवार को निशुल्क खिचड़ी के साथ साथ निःशुल्क ठंडा शर्बत का भी वितरण किया साथ ही 101 जरूरतमंदों को टीशर्ट व 101 मजदूरों को जो इस तपती धूप में जीवकोपार्जन के लिए मजदूरी करते है उन्हे गमछा वितरण किया गया। गौरतलब हो की स्थानीय नगर में सामाजिक संस्था नर सेवा नारायण सेवा लोगों के सहयोग से प्रत्येक शनिवार को नगर के टेंपू स्टैंड पर निशुल्क खिचड़ी का वितरण करता है जिसके क्रम में इस शनिवार को नगर निवासी शशीभूषण सिंह मामा की की तरफ से खिचड़ी वितरण में सहयोग किया गया इसके साथ ही निशुल्क शर्बत वितरण करने का निर्णय लिया गया।जिसके क्रम में पत्रकार संघ कार्यालय के पास मुख्य मार्ग पर आवागमन कर रहे राहगीरों व आम लोगों को शर्बत पिलाया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सदर विधायक भूपेश चौबे द्वारा अपने हाथों से लोगों में खिचड़ी वितरण और शर्बत वितरण किया गया वहीं उन्होंने कहा कि किसी प्यासे को पानी पिलाने से बढ़कर कोई पुनीत कार्य नहीं है। हमें जरूरतमंदों की सेवा के लिए हमेशा समर्पित रहना चाहिए। सेवा भाव सिर्फ आम लोगों के बीच दिखावे के लिए न होकर हृदय से सेवा की भावना के साथ काम करने की जरूरत है। अन्य संगठनों को ऐसे पुनीत कार्य के लिए आगे आना चाहिए। नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली ने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं होता है और न इससे कोई अन्य पवित्र कार्य है। इस प्रकार के कार्य से पथिकों को भी काफी राहत मिलती है साथ ही समाज में सामाजिक कार्य करने का संदेश भी जाता है।भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। कार्यक्रम के दौरान नर सेवा नारायण सेवा के संचालक मनोज चौबे द्वारा मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र एवं राम दरबार देकर स्वागत किया | इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता राजा मिश्रा, दया सिंह, वरिष्ठ पत्रकार सुनील तिवारी,संतोष सिंह डंपू, ज्ञानेंद्र पाठक, श्यामाचरण गिरी, सत्य प्रकाश तिवारी, एडवोकेट अमित सिंह, दिनेश जैन, राजवंश चौबे, जगदीश तिवारी,गूड्डू सिंह पटेल, राधारमण पाण्डेय, रामनरेश चौधरी,आमित सिंह बढ़कू, महफूज आरीफ, सत्येंद्र सिंह,अनीस अहमद, पिंटू मिश्रा, विनित शर्मा, सद्दाम कुरैशी आदि मौजूद रहे ।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पखवाड़े के अंतर्गत छात्राओं को किया गया जागरूक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *