101नव नियुक्त कनिष्ठ सहायकों के पारदर्शी व निष्पक्ष तरीके से तैनाती

ब्यूरो, लखनऊ-मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में 101 नव नियुक्त कनिष्ठ सहायकों के पारदर्शी व निष्पक्ष तरीके से तैनाती हेतु काउन्सलिंग में चुने गये ऐच्छिक स्थानों के अनुसार उनकी तैनाती आदेश निर्गत किया जायेगा। इस अवसर लोक निर्माण राज्य मंत्री बृजेश सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर अपना अमूल्य प्रदान कर कनिष्ठ सहायकों को आशीर्वचन दिया। प्रमुख अभियंता (परिकल्प /नियोजन) ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उ.प्र.के मुख्यमंत्री के भ्रष्टाचार के विरुद्ध ज़ीरो टालरेंस की नीति के अनुपालन लोक निर्माण विभाग में पारदर्शी व्यवस्था को लागू किए जाने पर विशेष बल दिया गया है, इसके लिए नयी तकनीकी (online) के प्रयोग को बढ़ावा दिया गया है।

प्रमुख अभियंता (परिकल्प /नियोजन) ए के अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि लोक निर्माण विभाग के 101नव पदोन्नत कनिष्ठ सहायकों की तैनाती हेतु उनके ऐच्छिक तैनाती स्थान प्राप्त करने के लिए आज लोक निर्माण विभाग के विश्वेसरैया सभागार में बुलाया गया।
प्रमुख अभियंता (परिकल्प /नियोजन) प्ने बताया कि प्रमुख अभियंता /क्षेत्रीय मुख्य अभियंता एवम प्रदेश के विभिन्न जनपदों में स्थापित सर्किल कार्यालयों में तैनात कनिष्ठ सहायकों की संख्या एवं शासकीय कार्य को दृष्टिगत रखते हुए रिक्तियां निर्धारित की गई तदोपरान्त आयोग द्वारा निर्धारित ज्येष्ठता क्रम में कनिष्ठ सहायकों को अपना ऐच्छिक स्थान चुनने हेतु बुलाया गया। सभी उपस्थित कनिष्ठ सहायको ने अपने ऐच्छिक स्थानों का चयन किया। पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सम्पूर्ण पदस्थापन प्रक्रिया की वीडियों रिकॉर्डिंग भी करवाई गयी । प्रमुख अभियंता (विभागध्यक्ष) ए के जैन प्रमुख अभियंता(ग्रामीण सड़क) वी0के0 श्रीवास्तव प्रमुख अभियंता (परिकल्प एवम् नियोजन ) ए के अग्रवाल एवं मुख्य अभियंता (मुख्यालय -2) रामनाथ सिंह सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

पीएम मोदी ने 11 वर्षों में स्वयं को तपाकर और खपाकर 140 करोड़ भारतीयों को बनाया विश्वास का प्रतीकः सीएम योगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *