धनबाद-रेलवे यूनियन मान्यता चुनाव प्रचार प्रसार जोरों पर

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी धनबाद-धनबाद रेलवे मण्डल में यूनियनों की मान्यता प्राप्त करने के लिए 4, 5 और 6 दिसंबर को पूरे पूर्व मध्य रेलवे जोन में होने वाले चुनाव के प्रचार प्रसार ने जोर पकड़ लिया है। जोन की सबसे बड़ी यूनियन ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के सभी शाखाओं द्वारा पूरे धनबाद मंडल में बैनर पोस्टर लगाना शुरू कर दिया गया है। आपको बता दें कि इस मान्यता के लिए चुनाव मैदान में धनबाद मंडल सहित पूर्व मध्य रेलवे जोन में छ: यूनियन ने नामांकन दाखिल किया है। जिसमें ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन पिछले दो बार से एकमात्र मान्यता प्राप्त करने वाली यूनियन रही है।

पिछले वर्षों में ईसीआरकेयू ने काफी सक्रियता के साथ रेलकर्मियों के अनेकों हितकारी कार्यों को पूरा कर दिखाया है। अपने कार्यों और अनुशासित और समर्पित कार्यकर्ताओं के बल पर ईसीआरकेयू हैट्रिक करने के लिए मैदान में है‌। ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन एकमात्र ऐसी यूनियन है जिसका संगठन धनबाद मंडल में 14 शाखा पूर्ण रूप से कार्यरत हैं। इनका फेडरेशन ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (एआईआरएफ) पिछले 100 वर्षों से मजदूर हितों के कार्य करते आ रहे हैं । इसलिए रेल मजदूरों की आस्था ईसीआरकेयू पर सबसे ज्यादा है। धनबाद मंडल के चौदह शाखाओं के शाखा अध्यक्ष एवं सचिव के नेतृत्व में बैनर और पोस्टर लगाने का काम पूरे जोर-शोर से चल रहा है ।

धनबाद मंडल में ईसीआरकेयू के समस्त शाखा अध्यक्ष और शाखा सचिवों में एन के खवास,जे के साव,बी के दुबे,आर के सिंह,वी के डी द्विवेदी, उमेश कुमार सिंह, एस एन वर्मा, सी पी पाण्डेय,अनील कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, एस के सांगा,आर एन चौधरी, श्रीमती रेखा पाण्डेय,अजीत कुमार, पी के गांगुली,महेन्द्र प्रसाद महतो,ए के तिवारी,चंदन शुक्ल,आई एम सिंह,पी के सिन्हा,ए के भगत,बृज किशोर साव,अभय कुमार,बी बी सिंह और विश्वजीत मुखर्जी सहित समस्त सक्रिय कार्यकर्ता अपनी अथक भूमिका निभाने में लगे हुए हैं

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में आयोजित हुई एकदिवसीय कार्यशाला

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *