निर्देशक सुदीप्तो सेन की विवादों से घिरी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 17ता.मुंबई-निर्देशक सुदीप्तो सेन की विवादों से घिरी फिल्म द केरल स्टोरी ने रविवार को 23.25 करोड़ की कमाई की जिससे यह कमाई का आंकड़ा 131.36 करोड़ को छू गया।अभिनेत्री अदा शर्मा के किरदार ने लोगों के बीच खूब सहानुभूति बटोरी लोगों ने उनकी एक्टिंग को भी खूब सराहा। शुरुआत में फिल्म के टीजर में 32000 लड़कियों के गायब होने की बारे में बताया गया था जिसकी संख्या को बाद में हटा दिया गया था,जांच पड़ताल के बाद 32000 से सिर्फ तीन लड़कियों (आसिफा, गीतजंलि, शालिनी) के गायब होने की बात सामने आई । फिल्म के हिसाब से यह थोड़ा अकल्पनीय है जहां महिलाओ मैं छठी इंद्रिया होने की बात कही जाती है, पुरुष जिस बात को नहीं समझ पाते ,महिलाएं उस चीज को जल्दी समझ जाती है , वही केरल की पढ़ी लिखी ग्रेजुएशन की हुई लड़कियां ब्रेनवाश का शिकार हो जाती हैं। ये बात कुछ हजम नही होती। फिल्म देखने के बाद लोगो में किरदार के प्रति काफी संवेदना देखी गई है वही दूसरी तरफ लोगो में धर्मो को लेकर को बढ़ता विवाद भी देखा जा रहा है छोटे-छोटे शहरों से कई विवादित वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं( जहा मुस्लिम लड़कियों को परेशान होने का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा) फिल्म का उद्देश्य आतंकवादी संगठनों का खुलासा करना था ना कि किसी भी धर्म के लोगों को टारगेट करना, किसी व्यक्ति विशेष से धर्म के आधार पर मतभेद या मनभेद करने की इजाजत हमें हमारा संविधान नहीं देता है। भारत में सभी धर्म के लोग रहते हैं और भारत के लोगों की यही खासियत है कि हम एक दूसरे के धर्म का सम्मान करते हैं।