शिल्पा शेट्टी ने बताई अपनी लाइफ की कई अनसुनी बातें, कहा- ऐसा किरदार कभी नहीं किया…

MEDIA HOUSE मुंबई – ‘बिग बॉस 13’ से फेमस हुईं पंजाब की कैटरीना कैफ शहनाज गिल के टॉक शो ‘देसी वाइब्स विद शहनाज गिल’ में आए दिन जानी-मानी हस्तियां नजर आती रहती हैं। ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर एल्विश यादव के बाद अब ‘देसी वाइब्स विद शहनाज गिल’ में फिटनेस क्वीन शिल्पा शेट्टी भी शहनाज के साथ बातचीत करने के लिए आ पहुंची है। शिल्पा ने शो के दौरान अपनी लाइफ से जुड़ी कई बातें शहनाज के शो में शेयर की है। शो के दौरान दोनों ने एक-दूसरे के साथ बहुत मस्ती भी की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

शिल्पा शेट्टी इस भगवान की है बहुत बड़ी भक्त –

शहनाज गिल ‘देसी वाइब्स विद शहनाज गिल’ में कई जाने-माने स्टार्स का इंटरव्यू लेती हैं। अब हाल ही में शहनाज गिल के शो पर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी गेस्ट बनकर पहुंचीं, जहां शिल्पा ने अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर कुछ अनसुनी बातें शेयर की हैं। चैट शो के दौरान शिल्पा शेट्टी और शहनाज गिल सेट पर जमकर मस्ती करते नजर आएगी। शिल्पा शेट्टी ने बताया की मुझे गाड़ी चलाना नहीं आता है, मैं हॉर्स राइडिंग कैसे करूगी। एक्ट्रेस आगे कहती है कि वह बहुत बड़ी भगवान सई की भक्त है। उनके वैनिटी वैन में भी सई की तस्वीर है। आप जब भी वैनिटी वैन में मुझे मिलने आएंगे आपको लगेगा की मंदिर में आए हो ।

बेबी राहा अब सबसे कम उम्र की सबसे अमीर स्टार किड बनने जा रही हैं। बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *