जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक, प्रदूषण नियंत्रण सम्बन्धी प्रकरण,

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 14ता.सोनभद्र-जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में शुक्रवार को जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक की। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में उद्योग बन्धुओं से जुड़े मामलों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से अवश्य किया जाये व व्यापारियों/उद्यमियों के प्रति सहयोगात्मक रूख अपनाया जाये और उद्यमियों के लम्बित प्रकरणों का निस्तारण समय से किया जाये, अधिकाधिक रोजगार सृजित हों और उद्यमी भी सकून के साथ अपने उद्योग को संचालित कर आगे बढ़ें। उन्होंनेे मौके पर मौजूद जिला उद्योग एवं प्रोत्साहन उद्यम अधिकारी आर0पी0 गौतम को निर्देशित किया कि लघु एवं सीमान्त उद्योग को स्थापित करने हेतु स्थल का चयन कर लिया जाये, जहां छोटे उद्योग व्यापारी अपना उद्योग स्थापित कर लोगों के लिए रोजगार सृजन कर सके। उन्होंने कहा कि अधिकाधिक लोगों को आसानी के साथ उचित दर पर ज़रूरत के सामान मिले और रोजगार के अवसर भी बढ़े। बैठक में उन्होंने निवेश मित्र सिन्गल विंडो, श्रम विभाग से सम्बन्धित प्रकरण, स्टाम्प व रजिस्ट्रेशन से सम्बन्धित प्रकरण, प्रदूषण नियंत्रण सम्बन्धी प्रकरण, विद्युत भार सम्बन्धी नये प्रकरण, रजिस्ट्रार फर्म सोसायटी एण्ड चिट्स से सम्बन्धित प्रकरण, भार एवं माप, विद्युत सुरक्षा, खाद सुरक्षा एवं दवा प्रशासन, लोक निर्माण विभाग, उद्योग आधार मेमोरेण्डम, मुख्य मंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद-एक उत्पाद आदि की समीक्षा की और सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गयें। इस मौके पर व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा नगर से जुड़े समस्याओं से अवगत कराया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने मौके पर सम्बन्धित अधिकारियों को एक सप्ताह के अन्दर उठाये गये समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, डी0एफ0ओ0 सोनभद्र, उपायुक्त रोजगार प्रोत्साहन राजधारी प्रसाद गौतम, व्यापारिकगण, उद्योग बन्धुगण सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

विंढमगंज रेलवे स्टेशन पर ट्रेन ठहराव से संबंधित एकदिवसीय धरना

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *