दिव्या है मां वैष्णो मदिर.! साक्षात विराजमान है माता रानी-स्वामी श्री सत्यप्रज्ञा नंद सरस्वती 

https://youtu.be/pLPebnXu908?si=VI86LFpUQFwWct4X

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी सोनभद्र– विश्वात्म चेतना परिषद बलांगीर उड़ीसा के संस्थापक स्वामी श्री सत्यप्रज्ञानंद सरस्वती जी ने मीडिया हाउस के डॉ ए के गुप्ता (रौनियार) से विशेष वार्ता के दौरान कहा कि मां वैष्णो देवी का यह दरबार दिव्य एवं अद्भुत स्थल है मां भगवती की कृपा सभी पर बनी रहे। हमारा दौरा बलांगीर उड़ीसा से रायगढ़, अंबिकापुर, मां वैष्णो मंदिर डाला सोनभद्र, मां विंध्यवासिनी विंध्याचल मिर्जापुर, प्रयागराज संगम स्नान, श्री राम मंदिर अयोध्या, श्री काशी विश्वनाथ दर्शन पूजन के उपरांत बलांगीर उड़ीसा को वापस होंगे।

वार्ता के दौरान स्वामी जी ने कहा कि मां वैष्णो देवी डाला का यह मंदिर बहुत ही सुंदर है, साक्षात माता मंदिर में विराजमान है मंदिर कमेटी के लोगों के द्वारा बड़ा ही सहारनीय कर किया जा रहा है, गौ माता की सेवा की जा रही है। हमें यहां अत्यंत संतुष्ट प्राप्त हुई आज प्रातः काल भी भ्रमण की अवसर पर हमने देखा यहां के आध्यात्मिक परिवेश को सारे भक्त आनंदित हैं डाला का क्षेत्र औद्योगिक दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण है। धन और वैभव की समृद्धि तो आवश्यक है, साथ-साथ व्यक्ति के जीवन में आध्यात्मिक समृद्धि की आवश्यकता होती है भौतिक उन्नति के साथ-साथ आध्यात्मिक उन्नति को भी अगर महत्व दिया जाए तो जीवन में सुख शांति और समृद्धि का एक संतुलित वातावरण बनता है व्यक्ति को केवल धन से पद से अथवा अन्य कार्यों से संतुष्टि मिलता ही है जब मनुष्य आध्यात्मिक सोच में लग जाता है व्यक्ति आध्यात्मिक दृष्टिकोण से जब समृद्ध होता है तो उसे शांति और आनंद की प्राप्ति होती है यही जीवन का उद्देश्य है।
उक्त अवसर पर सुनील बंसल, सुरेश शर्मा, सुदामा प्रसाद संत महात्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
https://youtu.be/Egmvj0IbiwY?si=-eQObt4_3Bj9EU3g

बकरीद के त्यौहार-खुले में न हो कोई भी कुर्बानी-जिलाधिकारी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *