भाविप सहयोग शाखा 2025-26 के निर्वाचन सम्पन्न

मीडिया हाउस ग्वालियर-भारत विकास परिषद क्षेत्रीय एवं प्रांतीय निर्देशों के परिपालन में सहयोग शाखा ग्वालियर वर्ष 2025-26 के निर्वाचन शाखा संरक्षक अनूप अग्रवाल एवं संस्थापक अशोक गर्ग के नेतृत्व में 26मार्च 2025 को निर्वाचन अधिकारी अशोक हयारण के निर्देशन में राममंदिर फालका बाजार लश्कर में 38 सदस्यों के बीच सम्पन्न हुए। निर्वाचन प्रक्रिया का प्रारंभ मंचासीन शाखा अध्यक्ष राजकुमार गर्ग ‘फतेह बाबा’, सचिव ओमप्रकाश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नंदकिशोर अग्रवाल, रवि कुमार गर्ग,निर्वाचन अधिकारी अशोक हयारण, एवं कार्यक्रम अध्यक्ष क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव अनूप अग्रवाल द्वारा “भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर” पुष्प अर्पित कर ‘राष्ट्र गीत’ वन्दे मातरम् का गायन कर अतिथियों का शाखा सदस्यों द्वारा, पट्टिका, मोती की माला, श्रीफल और पुष्प मालाओं से स्वागत,किया गया
निर्वाचन अधिकारी हयारण जी द्वारा सभी की सहमति से विष्णु गर्ग को सह निर्वाचन नियुक्ति कर निर्वाचन प्रक्रिया शुरू कर सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर राजकुमार गर्ग ‘फतेह बाबा’, सचिव पद पर आनंद अग्रवाल ‘रंगवाले’, एवं कोषाध्यक्ष पद पर सुभाष अग्रवाल निर्विरोध निर्वाचित हुए निर्वाचित सदस्यों को सभी ने बधाई दी इस अवसर पर मुख्य अतिथि अशोक हयारण कहा शाखा सहयोग द्वारा निरंतर सेवा संस्कार और सहयोग के कार्य किए जाते हैं और नियमित रूप से बोहड़ापुर पर राष्ट्र गान कि काफी प्रशंशा की “निर्वाचन उपरांत सभी ने क्षेत्रीय महासचिव सुधीर अग्रवाल एवं अनूप अग्रवाल क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव की पुनः नियुक्ति पर उन्हें सभी के द्वारा बधाइयाँ दी , सभी का आभार रामनाथ अग्रवाल ने व्यक्त किया अंत में राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम का समापन किया गया” सभी ने अंत में दाल बाटी चूरमा का आनंद लिया
आज के कार्यक्रम में शाखा सहयोग से रवि कुमार गर्ग महेन्द्र कुमार गर्ग, विष्णु अग्रवाल, कृष्ण कांत अग्रवाल, अरुण बंसल, किशन गुप्ता, , कन्हैया लाल सिंघल, तुलसी दास वैश्य, आनंद अग्रवाल रंगवाले, दिनेश अग्रवाल रक्तदान, प्रकाश अग्रवाल, नरेश जैन, संतोष तायल, आनंद मोहन अग्रवाल, नरेंद्र अग्रवाल, अनिल गोयल, , दिलीप बंसल, प्रो एस एस अग्रवाल, सुरेश चंद बिंदल, गिरजेश सिंघल, दिनेश चंद बंसल, गोपाल दास जैन, के.एल.मंगल एंव रमाकांत चौधरी (गर्ग) आदि उपस्थित रहे।