सीबीएसी बोर्ड-बच्चों का इंतजार खत्म करते हुए बोर्ड ने रिजल्ट घोषित

कृपा शंकर पांडेय ओबरा/सोनभद्र – सीबीएसी बोर्ड की परीक्षा देने वाले बच्चों का इंतजार खत्म करते हुए बोर्ड ने रिजल्ट घोषित कर दिया है। सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में 87.98 फीसदी स्टूडेंट पास हुए हैं। जब किसी बीएससी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 93.60 प्रतिशत बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं। 16 प्रतिशत से ज्यादा बच्चे फेल हैं। वही स्वामी सत्यानंद सरस्वती सिनियर सेकंडरी स्कूल ओबरा का रिजल्ट हाई स्कूल का शत प्रतिशत रहा। हालांकि इंटरमीडिएट में 95 प्रतिशत बच्चों ने सफलता हाशिल की।

CBSE के हाई स्कूल परीक्षा वर्ष 2024 में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वालों में मो० वकाश पुत्री मो० वसीमुदीन ने 92.02 प्रतिशत के साथ 500 में से 461 अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान हासिल कर अपने परिजनों का सर गर्व से ऊंचा कर दिया। स्कूल में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली सिमरन शाहू पुत्री मदन शाहू ने 91.4 प्रतिशत के साथ 500 में से 457 अंक प्राप्त कर माता पिता को गौरवान्वित किया। वही प्रतिक पाण्डेय पुत्र शिवतोश पाण्डेय ने 90.2 प्रतिशत के साथ 500 में से 451 अंक हासिल कर परिजनों का मान सम्मान बढ़ाया।
CBSE के इंण्टरमिडिएट (Mathematics) परीक्षा वर्ष 2024 में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वालों में हर्ष केशरी पुत्र धनन्जय कुमार केशरी ने 64.08 प्रतिशत के साथ 500 में से 424 अंक लाकर जिले में स्कूल का नाम रोशन किया तथा अपने परिजनों के सपनों को उड़ान देने की नींव तैयार की। हर्षल पुत्र उमाशंकर राव ने 83.08
प्रतिशत के साथ 500 मे से 419 अंक हासिल कर माता पिता के साथ स्कूल का मान बढ़ाया।

भाजपा के सभी मण्डलों की कार्यसमिति बैठक

वही अभिषेक कुमार पुत्र जितेन्द्र प्रसाद ने 81.02 प्रतिशत के साथ 500 में से 408 नंबर हासिल कर परिजनों सहित गुरुजनों को गुरु दक्षिणा दी।
CBSE के इण्टरमिडिएट (Commerce) परीक्षा वर्ष 2024 में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र शुभम शर्मा पुत्र शिशिर कुमार शर्मा 81.00 प्रतिशत के साथ 500 में से 405 अंक प्राप्त किया। वही नितिन पटेल पुत्र कुनाल किशोर रोल 80.20 प्रतिशत के साथ 500 में से 401 हासिल किया, CBSE के इंण्टरमिडिएट (Biology) परीक्षा वर्ष 2024 में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वालों में रिया राज मौर्या पुत्री अनिल कुमार 88.04 प्रतिशत के साथ 500 में से 442 अंक हासिल किया। तान्या गोयल पुत्री नरेश गोयल 87.06 प्रतिशत के साथ 500 में से 438 अंक प्राप्त किया। राहुल गुप्ता पुत्र जितेन्द्र कुमार गुप्ता 87.06 प्रतिशत के साथ 500 में से 438 नम्बर हासिल किया। मन्सा कुमारी पुत्री मनोज प्रजापति 88.40 प्रतिशत के साथ 500 में से 432 अंक हासिल किया। वही इफत गुफरान पुत्री स्व० गुफरान 82.08 प्रतिशत के साथ 500 में से 414 अंक प्राप्त किया।
प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य सह विद्यालय परिवार द्वारा हाई स्कूल परीक्षा वर्ष 2024 मे सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले एवं समस्त उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं को हार्दिक बधाई के साथ उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *