पानी की समस्या से अजीज आकर रहवासियों ने किया विरोध प्रदर्शन, समाजसेविका की बिगड़ी तबियत
कृपा शंकर पांडेप,चोपन/सोनभद्र – आदर्श नगर पंचायत चोपन क्षेत्र के वार्ड 3 स्थित काशीराम आवास में पानी की समस्या को लेकर रह वासियों ने विरोध प्रदर्शन किया। रहवासियों का कहना था कि पहले 2 टाइम पानी आता था फिर एक टाइम पानी आने लगा वो भी 5-से 10 मिनट तक मात्र। नीचे के लोग पानी थोड़ा बहुत भर लेते है ऊपर फ्लोर वालों तक पानी नहीं पहुंचता एक टाइम मान मनौयल पर पानी का टैंकर आता भी है तो पानी के लिए मार हो जाती है। इसलिए विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। रहवासियों के विरोध प्रदर्शन के बाद भी बात न बनता देख रहवासियों के साथ समाजसेविका महिला सुरक्षा एवं जन सेवा की सावित्री देवी ने भी प्रदर्शन किया। कोई ठोस आश्वासन न मिलता देख सावित्री देवी अनशन पर बैठ गई। भीषण गर्मी में अनशन पर घण्टों बैठने के बाद उनकी तबीयत धूप की वजह से खराब हो गई। जिसके बाद उनको चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एम्बुलेंस की सहायता से भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज किया गया।
वही नगर अध्यक्ष और अधिशाषी अधिकारी के मौके पर न पहुंचने और नगर पंचायत के कर्मचारी के मौके पर पहुंचने से रहवासी और मुखर हो गए। उनका कहना था कि जब तक नगर पंचायत के जिम्मेदार द्वारा ठोस आश्वासन नहीं मिलता है तो हम प्रदर्शन करते रहेंगे। कब तक आश्वासन पर हमें प्यासा रखा जाएगा।
बताते चले कि नगर पंचायत क्षेत्र के अन्य इलाकों में पानी की समस्या को देखते हुए टैंकर भेजे जा रहे है। लेकिन वार्ड-03 काशी राम आवास में सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। हालांकि अनशन की बात पर नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिशाषी अधिकारी की जगह कर्मचारी पहुंचे जिनके आश्वासन को रहवासियों से सिरे से खारिज कर दिया। लोगों ने कहा जल ही जीवन है इसको आधार मानकर दुश्मनों को भी पानी पिलाने के प्रथा आज भी हमारे समाज में है। द्वार पर कोई प्यास आ जाये तो उसको बिना हिचक के पानी पिलाने की परंपरा आज भी है। लेकिन नगर पंचायत चोपन की तुगलकी विचारधारा के आगे फिलहाल चोपन नगर के कुछ हिस्सों में परम्परा नतमस्तक होती दिख रही है। वही नगर पंचायत का कहना है कि समस्या का हल जल्दी हो जाएगा।