कोयला लोड ट्रक को वन विभाग ने पकड़ा
![कोयला लोड ट्रक को वन विभाग ने पकड़ा कोयला लोड ट्रक को वन विभाग ने पकड़ा](https://mediahousepress.com/wp-content/uploads/2024/02/mh00.png)
कृपा शंकर पांडेय,चोपन/ सोनभद्र – थाना चोपन क्षेत्र के बग्घानाला डीडी गुप्ता पेट्रोल टंकी के पास एक कोयला लोड ट्रक को वन विभाग की टीम ने पकड़ा ।मिली जानकारी के अनुसार बग्घानाला डीडी गुप्ता पेट्रोल टंकी के पास बुधवार की सुबह करीब 9:00 बजे एक कोयला लोड ट्रक को वन विभाग की टीम ने अपने कब्जे में ले लिया । मौके पर मौजूद वन कर्मियों द्वारा बताया गया कि डीएफओ ओबरा को सूचना मिली कि एक कोयला लोड ट्रक वाराणसी शक्तिनगर मार्ग से डाला चोपन होते हुए रॉबर्ट्सगंज की तरफ जा रही है जिसे बग्घानाला में वन विभाग की टीम द्वारा जांच पड़ताल के लिए रोका गया तो चालक द्वारा मौके पर कोयला परिवहन से संबंधित वैध अभिलेख नहीं दिखाया जा सका । जांच पड़ताल करने के लिए वन विभाग टीम ने अपने कब्जे में ले लिया है।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
![](https://mediahousepress.com/wp-content/uploads/2024/11/WhatsApp-Image-2024-11-15-at-11.40.18-AM.jpeg)