सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजित दींक्षात समारोह में राज्यपाल ने आगनबाड़ी कार्यकत्रियो को  हेल्थ किट का वितरण

Media House सोनभद्र-सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी में आयोजित दींक्षात समारोह में मा0 राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने आगनबाड़ी कार्यकत्रियांें को आगनबाड़ी किट व हेल्थ किट का वितरण की, इस दौरान उन्होेने आयोजित कार्यक्रम में पॉच आगनबाड़ी कार्यकत्रियों को आगनबाड़ी किट व हेल्थ किट का वितरण की इस दौरान उन्हांेने सी0एस0आर0 मद से आगनबाड़ी किट उपलब्ध कराने वाले इकाईयों के प्रतिनिधि को प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित की, सम्मानित होने वाली इकाईयों में एन0सी0एल0 सिंगरौली जिनके द्वारा 100 किट उपलब्ध करायी गयी थी, एन0सी0एल0 बीना जिनके द्वारा 25 किट, हिण्डालको रेनूकूट द्वारा 25 किट, अल्ट्राटेक सीमेन्ट 25 किट, एस0बी0आई0 रावर्टसगंज 25 किट, बिरला कार्बन 25 किट कुल 225 किट आगनबाड़ी कार्यकत्रियों को उपलब्ध करायी गयी इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला खनिज फाउन्डेसन निधि के माध्यम से 200 हेल्थ किट आगनबाड़ी केन्दों हेतु उपलब्ध करायी गयी, इस दौरान मा0 राज्यपाल महोदया ने जनपद सोनभद्र में आगनबाड़ी केन्द्रों हेतु किये जा रहे कार्यो के लिए जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी की सराहना भी की, इस दौरान राज्यपाल ने मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी राजभवन से लायी गयी पुस्तक भी भेंट की, *इस दौरान राज्यपाल ने जिलाधिकारी हेतु लायी गयी पुस्तक मुख्य विकास अधिकारी को भेंट की, इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी विनित सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

सड़क सुरक्षा के लिए यातायाता नियमों के पालन को दिलायी गयी शपथ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *