तेज रफ्तार हाईवा पलटी, गई दो की जान,10 घंटा एनएच 32 रहा जाम

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 24ता०बोकारो। बोकारो में भीषण सड़क हादसा। तेज रफ्तार से आ रही कोयला लदा हाईवा टेंपो के ऊपर पलटा जिसमें टेम्पु चालक की मौके पर ही मौत हो गई और दो सवार घायल हो गया। जिसको आनन फानन में स्थानीय लोगो ने घायल को तुरंत निकाल बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती कराया । मौके पर सिटी थाना पुलिस और सिटी डीएसपी पहुंच स्थिती को कंट्रोल कर रहे थे। इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने बोकारो रामगढ़ हाईवे पर बारी कोऑपरेटिव के सामने जाम कर दिया है। पलटे हुए हाईवा को क्रेन के सहारे उठाया गया। घटना के बारे में बताते चले की गर्म कोयला लदा हुआ डम्फर हाईवे जा रहा था इसी दौरान ठोकर के चलते तेज रफ्तार से आ रही डम्फर अनियंत्रित होकर टेंपो के ऊपर पलट गया जिसके बाद टेंपो चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और उसमें सवार घायल हो गया जिसे अस्पताल पहुंचाया गया। डंपर में गर्म कोयला लदा हुआ था जिस कारण कोयला सड़क पर बिखर गया और टेंपो के ऊपर कोयला जाने के चलते उसमें और लोगो के दबे होने की आशंका के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई और लोगों ने नेशनल हाईवे को बोकारो के बारी कोऑपरेटिव के पास जाम कर दिया। मौके पर सिटी डीएसपी और सिटी थाना पुलिस पहुंच स्थिती को कंट्रोल करने में लगे हुए थे। क्रेन लगाकर हाईवा को उठाया गया और लोगों को समझाने की कोशिश की जा रही थी और साथ ही साथ कोयला हटाने की भी कवायत की जा रही थी। आक्रोशित लोगो ने कहा की टेंपो चालक की चार बिटिया है घर का कमाने वाला वही एक आदमी अकेला था जब तक लिखित में उचित मुआवजा नही मिलता है तब तक सड़क जाम रहेगा। जिसको लेकर 10 घंटा सड़क जाम रहा। इस कारण बोकारो से रांची रामगढ़ जाने वाले रास्ता पूरी तरह ब्लॉक रहा जिस कारण लोगों को बेहद परेशानी का सामना करना पडा। बता दें की घटना क्रम का पुरा वाक्या नज़दीक के ही सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसमें सड़क किनारे टेंपो खडा कर चालक दही का हंडिया लोड कर रहा था और पिछे दो सवारी बैठा हुआ था उसी समय तेज रफ्तार से आती हुई अनियंत्रित हाईवा अचानक से टेंपो पर पलट गई जिसमें से हंडिया वाला बुजुर्ग जो बैठने जा रहा था वह सकुशल बच गया चपेट में टेंपो के पीछे बैठा दो यात्री और टेंपो चालक चपेट में आ गए जिससे चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और दुसरा ब्यक्ति इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। और जानकारी अनुसार तीसरा घायल को उपचार के बाद छोड दिया गया। इस भीषण हुई सड़क हादसा ने सबका दिल दहला दिया है। वही तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित हाईवा चालक का पता नही चल पाया है कहा जा रहा है की अनियंत्रित हो चुकी हाईवा चालक पहले ही कुद कर भीड़ का हिस्सा बन गया होगा जिसके कारण चालक का कुछ भी पता नही चल पाया है।