साड़म पश्चिमी मुखिया के खिलाफ पंचायत प्रतिनिधियों ने बीडीओ को दिया लिखित आवेदन

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी गोमिया : गोमिया प्रखंड अंतर्गत साड़म पश्चिमी पंचायत में अवैध तरीके से ग्राम सभा आयोजित कर अबुआ आवास के लाभुको का चयन करने का आरोप मुखिया शोभा देवी पर लगाया गया है। मुखिया के विरोध में पंसस विष्णु लाल सिंह,पंसस चांदनी देवी, उपमुखिया पंकज कुमार जैन, वार्ड सदस्य रीता देवी व वार्ड सदस्य कौशल्या देवी ने संयुक्त रूप से गोमिया बीडीओ को एक लिखित आवेदन दिया है। आवेदन में कहा गया है कि पंचायत भवन में मुखिया शोभा देवी के द्वारा ग्राम सभा का आयोजन किया गया था। जिसकी जानकारी हम सभी पंचायत प्रतिनिधियों को नहीं दी गई। मुखिया मनमाने तरीके से लाभुकों का चयन कर रही है। जबकि पूर्व में ही प्रखंड कार्यालय में उन्मुखीकरण कार्यक्रम के दौरान बोकारो जिला पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा मौखिक रूप से निर्देश दिया गया था कि अबुआ आवास के लिए योग्य लाभुकों के चयन करने में पंचायत समिति सदस्य व वार्ड सदस्यों का हस्ताक्षर अनिवार्य है। किंतु मुखिया ऐसा ना करके अपने मनमाने तरीके से पंचायत सचिव के ऊपर दबाव बनाकर जिओ टेग करा रही है। रैकड पर पंचायत सचिव को जबरन हस्ताक्षर करने को कहा जा रहा है। जबकि पंचायत सचिव पारदर्शिता के साथ हम सभी पंचायत प्रतिनिधियों को लेकर नियमानुसार उचित लाभुकों का चयन करना चाहते हैं। परंतु मुखिया ऐसा ना करके अपने स्तर से लाभुकों का चयन करना चाहती है जो गलत है। आवेदन में गोमिया बीड़ीओ को आग्रह किया गया है कि साड़म पश्चिमी पंचायत में एक तिथि निर्धारित कर पुनः ग्राम सभा का आयोजन कराया जाए। जिसमें हम सभी पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति हो। ताकि अबुआ आवास के योग्य लाभुकों का चयन किया जा सके। आवेदन में कहा गया है कि ग्राम सभा का आयोजन नहीं होगा तो हम सभी पंचायत प्रतिनिधि संबंधित अधिकारियों के समक्ष जिला व राज्य स्तर जाने को बाध्य होंगे।