ईमानदारी जिंदा है… ट्रेन में छूटा व्यवसायी का बैग सौंपा

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 06ता०बोकारो। आज के समय में जहां लोग धोखा और छलावे का एक भी मौका नहीं चूकते, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिनकी बदौलत ईमानदारी आज भी जिंदा है। ट्रेन में छूट गए चास निवासी व्यवसायी सह समाजसेवी सुरेश बोथरा का बैग भदोही निवासी मिथिलेश मिश्रा ने सकुशल सौंप दिया। श्री बोथरा ने कहा कि उनके परिजन शिप्रा एक्सप्रेस ट्रेन से कोलकाता से बोकारो लौट रहे थे। इस क्रम में उनका बैग ऊपर के बर्थ में ही छूट गया। उस बैग में 6500 रुपए, पेन ड्राइव और जरूरी कागजात सहित अन्य चीजें रखी थीं। संयोगवश, भदोही निवासी मिथिलेश मिश्रा वह अपने पास सुरक्षित रख लिया। उसमें रखे कागजात की मदद से उनके फोन नंबर पर संपर्क किया और बोकारो आकर श्री बोथरा का बैग उन्हें सुपुर्द किया। श्री बोथरा ने श्री मिश्रा के इस सत्कार्य की सराहना करते हुए उनके प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त् की। कहा कि ऐसे लोगों की बदौलत ही ईमानदारी जिंदा है।

अधिवक्ताओं के मूलभूत स्वास्थ्य बीमा एवं पेंशन योजना को लागू करने को लेकर अधिवक्ता संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री से की मांग

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *