आवास लाभार्थियों को मिली चॉबी, गिनाई योजनाएं

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी सोनभद्र-सदर ब्लॉक के बिठगांव निस्फ गांव में सोमवार को विकसित संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें लाभा​र्थियों में चॉबी वितरित किया गया। वहीं केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारें में विस्तार से जानकारी दी गई। पात्रता पूरी करने वालों से सरकार की योजनाओं से जुड़ने का आह्वान किया। ग्राम पंचायत सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अति​थि ब्लॉक प्रमुख अजीत रावत रहे। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थी सोनी देवी व सविता तथा मुख्यमंत्री आवास लाभार्थी तेजबली चौबे और संतोष को चॉबी वितरित किया। पीएम किसान सम्मान नि​धि के लाभार्थी सुखारी सिंह, नागेश्वर तिवारी, सिताराम और तपेश्वर तिवारी तथा आयुष्मान कार्ड के लाभार्थी गीता, सरोज, मुन्नी, यशोदा और धर्मावती देवी को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार समाज के अंतिम व्य​क्ति को ध्यान में रखकर योजनाएं चला रही हैं। इसका लाभ आम जनता को मिल रहा है। इस मौके पर सचिव दिनेश गिरि, प्रधान प्रतिनि​धि अनूप तिवारी, अमरनाथ आदि उप​स्थित रहे।

भलुआ माइंस में संदिग्ध परिस्थितियों में गार्ड का लटकता हुआ शव मिलने से मचा हडकम्प.!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *